Vidyanjali Portal – दिनांक 7 सितंबर 2022 को माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा विद्यांजलि पोर्टल लांच किया गया जिसका उद्देश्य शासकीय एवं अन्य मान्यता प्राप्त स्कूलों में समाज स्वयंसेवी संस्थाएं नागरिक प्रवासी भारतीय संस्थान तथा कंपनी आदि के द्वारा स्कूलों की अधोसंरचना संसाधन शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करना है

यह स्वयंसेवी संगठन तथा संस्थाएं दो प्रकार से इन विद्यालयों का सहयोग कर सकते हैं

  • सेवा कार्यों के द्वारा – इसके अंतर्गत कोई स्वयंसेवक स्कूल में विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों के लिए किसी विशेष विषय का अध्यापन कार्य करके, आर्ट क्राफ्ट का शिक्षण देकर, योग, खेल, व्यवसाय कौशल, भाषा शिक्षण आदि के रूप में सहयोग कर सकेंगे । इसके अतिरिक्त मिड डे मील अंतर्गत पोषण आहार वितरण करा के, डॉक्टर के सहयोग से मेडिकल कैंप लगाकर, खेल तथा सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित करके  तथा आत्मरक्षा प्रशिक्षण आयोजित कर के विद्यालय में सहयोग कर सकते है।
  • पूंजी भौतिक संसाधन तथा अन्य आवश्यक उपकरण प्रदान करके।
  • धनराशि भौतिक संसाधन तथा अन्य आवश्यक उपकरण अंतर्गत किए जाने वाला सहयोग, मूलभूत अधोसंरचना विद्यालयों का विद्युतीकरण, कक्षाओं में उपकरण उपलब्ध कराकर, उन्हें डिजिटलाइज करना अन्‍य पाठय सहगामी गतिविधियों यथा खेल, योग, स्वास्थ्य, सुरक्षा उपकरण, शिक्षण अधिगम सामग्री मेंटेनेंस, कार्यालय स्टेशनरी, फर्नीचर एवं अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति कर के विद्यालयों का सहयोग किया जा सकता है।
  • यह सुनिश्चित किया जाएगा कि नगद धनराशि के रूप में सहयोग नहीं लिया जाएगा। विद्यालयों को किस चीज की आवश्यकता है इसकी जानकारी व विद्यालय के नाम सहित पोर्टल पर डालेंगे। स्वयंसेवक एवं सहयोगी संस्थाएं अपनी रुचि अनुसार विद्यालय का चयन करके विद्यांजलि पोर्टल खोलकर निम्नानुसार चरणों में लॉगिन करके विद्यालयों का सहयोग कर सकते हैं।
  • Login the portal https://vidyanjali.education.gov.in/en as individual volunteer/organisation/company/PSU/NRI
    • Select school for contribution.
    • Select type of contribution.
    • Fill the required details
    • Provide the required services/assets/material/equipment.

कैसे करें – विद्यांजलि पोर्टल पर विद्यालयों का पंजीकरण