computer instructor qualification | कंप्यूटर प्रशिक्षक योग्यता

comp_inst

computer instructor qualification | कंप्यूटर प्रशिक्षक योग्यता – लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा जारी परिपत्र क्रमांक 1040 दिनांक 17 मई 2023 में लिखा है कि, समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित ICT@School परियोजना अंतर्गत विद्यालयों में स्थापित कम्प्यूटर लैब में एक कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्टर रखे जाने (नियुक्त किए जाने) के निर्देश जारी किये गये हैं।

computer instructor qualification –

  1. आई.सी.टी. लैब के क्रियान्वयन एवं मॉनीटरिंग से संबंधित मॉड्यूल को विमर्श पोर्टल पर उपलब्ध कराया गया है। कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्टर को रखने से संबंधित विवरण विमर्श पोर्टल के आई.सी.टी. लैब मॉड्यूल में उपलब्ध है।
  2. जिन विद्यालयों में कम्प्यूटर लैब की स्थापना का कार्य पूर्ण हो गया है, उन विद्यालयों में ही कम्प्यूटर
    इन्स्ट्रक्टर रखा (नियुक्त किया) जाये। किसी भी स्थिति में लैब स्थापना से पूर्व कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्टर न रखा जाए।
  3. SSS-2-आई.टी. के स्कोर कार्ड हेतु आवेदक के पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिये –
    BE (CE/IT/EC) / B.Sc. (Computer Science) / BCA / कम्प्यूटर साइंस में स्नातकोत्तर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *