दीक्षा पोर्टल पर निष्ठा 2.0 शिक्षकों का प्रशिक्षण | Nishtha 2.0 teachers training on Diksha portal 2023

Nishtha2.0

दीक्षा पोर्टल पर निष्ठा 2.0 शिक्षकों का प्रशिक्षण | Nishtha 2.0 teachers training on Diksha portal 2023 – भारत सरकार द्वारा दीक्षा पोर्टल में सेक्शन सामग्री पाठय पुस्तकें तथा शिक्षक प्रशिक्षण उपलब्ध है। शिक्षकों के ज्ञान व कौशल के संवर्धन हेतु दीक्षा प्लेटफार्म का उपयोग करते हुए निष्ठा के अंतर्गत हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी विद्यालय के प्राचार्य, व्याख्याता एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों, माध्यमिक शिक्षकों एवं प्राथमिक शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण प्रारंभ किए गए हैं।

शिक्षण सत्र 2022-23 के लिए प्रदेश में अध्यापन कार्य कर रहे 65000 शिक्षकों के पंजीयन का लक्ष्य पोर्टल पर प्रशिक्षण हेतु तय किया गया है।

अतः जिला अंतर्गत कक्षा 9 से 12 तक अध्यापन करने वाले सभी शिक्षकों को निर्देशित किया जाता है कि वह अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण हेतु पंजीयन करें तथा प्रशिक्षण पूर्ण कर प्रमाण पत्र प्राप्त करें

प्रशिक्षण की संरचना –

  • प्रत्येक कोर्स की संरचना ऐसी है जिसे सरल और रोचक तरीके से शिक्षकों को सीखने सिखाने में सहायता मिले।
  • शिक्षकों की वास्तविक आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर मॉड्यूल तैयार किए गए हैं । सामान्य कोर्स – समस्त प्राचार्य विषय शिक्षक, ,सह अकादमिक स्टाफ, प्रयोगशाला शिक्षक, खेलकूद शिक्षक, संगीत शिक्षक इत्यादि समस्त स्टाफ के लिए अनिवार्य है।

निष्ठा 2.0 (2023) के कोर्सेस से 01 से 12 का आरंभ-

  • इस सत्र में नवीन नियुक्त शिक्षक एवं ऐसे शिक्षक और प्राचार्य जो किसी भी कारणवश इन कोर्सेज में प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं कर पाए हैं उनके लिए दीक्षा पोर्टल पर निष्ठा 2.0 (2023) कोर्स का आरंभ किया जा रहा है एवं यह सभी प्रशिक्षण दिनांक 12 Jan 2023 से 28 Feb 2023 तक दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगे।
  • वह शिक्षक एवं प्राचार्य जिन्होंने यह सभी 12 प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र पूर्व में ही प्राप्त कर लिए हैं ऐसे शिक्षकों के लिए यह प्रशिक्षण दोबारा करना आवश्यक नहीं है किंतु जिन्‍होंने पूर्व में पंजीयन किया था एवं प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं किए थे उन सभी को भी पुनः पंजीयन करना है एवं प्रमाण पत्र प्राप्त करना अनिवार्य है।

महत्‍वपूर्ण निर्देश :-

  • उपरोक्त प्रशिक्षण समस्त प्राचार्य एवं समस्त शिक्षक संवर्ग चाहे वह किसी भी संस्था कार्यालय में किसी भी पद पर कार्यरत हो उन सभी के लिए अनिवार्य होगा अर्थात हाई स्कूल उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत व्याख्याता, उच्च माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक, उच्च श्रेणी शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक भी अनिवार्यता प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे
  • डिजिटल प्रक्रिया से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षक अपनी गति अनुसार सीखने सिखाने की विधियों विषयवार कठिन अवधारणाओं पर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
  • समस्त हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य प्रभारी प्राचार्य सुनिश्चित करें कि वे स्वयं एवं उनके विद्यालय में पदस्थ समस्त शिक्षकों ने प्रशिक्षण तथा अपने अध्यापन के विषय में प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है। समस्त शिक्षकों की यूनिक आईडी संबंधी जानकारी दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध कराई जा चुकी है। अतः संचालनालय स्तर पर यह जानकारी उपलब्ध रहेगी कि किन-किन शिक्षक ने प्रशिक्षण नहीं लिया है या प्रशिक्षण सभी कार्यरत व्याख्याता उच्च माध्यमिक शिक्षक माध्यमिक शिक्षक उच्च श्रेणी शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षकों को प्राप्त करना अनिवार्य होगा। प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करने वाले सभी कार्यरत व्याख्याता उच्च माध्यमिक शिक्षक माध्यमिक शिक्षक उच्च श्रेणी शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा सकेगी। प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के उपरांत ही प्रशिक्षण पूर्ण माना जाएगा।

Nishtha 2.0 (2023)
निष्ठा 2.0 के कोर्सेज 01 से 12 का आरम्भ
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
ऐसे शिक्षक और प्राचार्य जो किसी भी कारणवश सत्र 2021-22 में इन कोर्सेज में प्रमाणपत्र प्राप्त नहीं कर पाए हैं, उनके लिए दीक्षा पोर्टल पर निष्ठा 2.0 (2023) का आरम्भ किया जा रहा है|

कोर्स लिंक्स निम्नानुसार हैं|

01 Course Name: mp_sec_पाठ्यचर्या और समावेशी कक्षा
Course Link for Diksha Portal: https://diksha.gov.in/learn/course/do_3137087681368309761100

02 Course Name: mp_sec_पठन, पाठन और मूल्यांकन में सूचना प्रौद्योगिकी तकनीक की भूमिका
Course Link for Diksha Portal: https://diksha.gov.in/learn/course/do_313708772790239232194

03 Course Name: mp_sec_शिक्षार्थियों के समग्र विकास के लिए व्यक्तिगत-सामाजिक गुणों का विकास
Course Link for Diksha Portal: https://diksha.gov.in/learn/course/do_3137087789703823361120

04 Course Name: mp_sec_कला समेकित शिक्षा
Course Link for Diksha Portal: https://diksha.gov.in/learn/course/do_3137087818833920001122

05 Course Name: mp_sec_माध्यमिक स्तर के शिक्षार्थियों को समझना
Course Link for Diksha Portal: https://diksha.gov.in/learn/course/do_3137087848332492801153

06 Course Name: mp_sec_स्वास्थ्य और कल्याण
Course Link for Diksha Portal: https://diksha.gov.in/learn/course/do_3137087870567874561173

07 Course Name: mp_sec_विद्यालयी प्रक्रियाओं में जेंडर समावेशन
Course Link for Diksha Portal: https://diksha.gov.in/learn/course/do_3137087927401267201143

08 Course Name: mp_sec_विद्यालय नेतृत्व : अवधारणा एवं अनुप्रयोग
Course Link for Diksha Portal: https://diksha.gov.in/learn/course/do_3137087977878323201201

09 Course Name: mp_sec_व्यावसायिक शिक्षा
Course Link for Diksha Portal: https://diksha.gov.in/learn/course/do_3137088044433162241168

10 Course Name: mp_sec_विद्यालय आधारित आकलन
Course Link for Diksha Portal: https://diksha.gov.in/learn/course/do_3137088079051489281222

11 Course Name: mp_sec_ विद्यालयी शिक्षा में नई पहलें
Course Link for Diksha Portal: https://diksha.gov.in/learn/course/do_3137088104094105601194

12 Course Name: mp_sec_खिलौना आधारित शिक्षाशास्त्र
Course Link for Diksha Portal: https://diksha.gov.in/learn/course/do_3137088120297799681217

यह लिंक सभी जिलों में शेयर करें तथा यह सुनिश्चित करें कि सभी शिक्षक और प्राचार्य प्रशिक्षण पूर्ण करे| courses मे नामांकन दर्ज करने कि अंतिम तिथि 23/02/2023 तथा courses पूर्ण करने की अंतिम तिथि 28/02/2023

प्रशिक्षण में नामांकन की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2023 है

Nishtha Status – District Report

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *