parikshapecharch01

Pariksha Pe Charcha 2023। परीक्षा पे चर्चा – प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष छठी बार माननीय प्रधानमंत्री जी श्री नरेन्‍द्र मोदी जी परीक्षा पे चर्चा संवाद अंतर्गत विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा शिक्षकों से चर्चा करेंंगे जिससे कि छात्रों को उनकी सभी आकांक्षाओ और लक्ष्यों को पूरा करने में सक्षम बनाया जा सके इस हेतु मध्य प्रदेश से 80 विद्यार्थियों, 10 शिक्षकों, तथा 10 अभिभावकों को अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता हेतु विद्यार्थियों तथा शिक्षक एवं अभिभावकों के लिए पृथक पृथक विषय निर्धारित हैं।

1 / 19
परीक्षा पे चर्चा - समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी प्रचार तथा समस्त शिक्षक https://innovateindia.mygov.in/ppc-2023 लिंक पर जाकर अपने मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी के माध्यम से लॉगिन कर ओटीपी के माध्यम से पंजीयन कराएं सभी प्राचार्य तथा शिक्षक अधिकतम 1500 शब्दों में नीचे दिए गए पांच विषयों में से किसी एक विषय पर ऑनलाइन निबंध लिखकर वेबसाइट पर सबमिट करें प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु शिक्षक को https://innovateindia.mygov.in/ppc-2023 लिंक पर जाकर जिस विषय पर निबंध लिख रहे हैं उसके नीचे भाग ले पर क्लिक करना होगा शिक्षकों हेतु निम्‍न 05 विषय निर्धारित हैं -

प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु विद्यार्थी को लिंक पर जाकर जिस विषय पर निबंध लिख रहे है, उसके नीचे भाग ले पर क्लिक करना होगा। जिन विद्यार्थियों के पास इंटरनेट, ई-मेल आईडी या मोबाईल नंबर नहीं है वे शिक्षक के माध्‍यम से भागीदारी विकल्‍प पर जाकर पीपीसी2023 में भाग ले सकते है। एक शिक्षक लॉगिन के जरिये एक या एक से अधिक छात्रों की पृविष्‍टयों का एक के बाद एक सही विवरण जमा कर सकते है।

यह प्रतियोगिता कक्षा 9 से 12 में अध्‍ययनरत स्‍कूली छात्रों के लिए दिनांक 30 दिसंबर तक खुली है। प्रत्‍येक विद्यार्थी 1500 शब्‍दों तक की संख्‍या के अंतर्गत विषय पर निबंध लिख सकता है। तथा 500 शब्‍दों में माननीय प्रधानमंत्री जी से प्रश्‍न पूछ सकता है। प्रतियोगिता हेतु निम्‍न 8 विषय निर्धारित किए गए है:-