Exam Stress

परीक्षा का तनाव दूर कैसे करें ? How to remove exam stress? – राष्‍ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के द्वारा विद्यार्थियों में परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए सीसीएलई गतिविधियों के माध्‍यम से सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

भारत सरकार के राष्‍ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के परीक्षा पर चर्चा के कार्यक्रम को परीक्षा पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। इस हेतु आयोग द्वारा परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों में परीक्षा का तनाव होने पर सभी विद्यार्थी आयोग के हेल्‍पलाईन नंबर 18001212830 संवेदना कॉल करके अपने तनाव व चिंता को कम कर सकते हैं। आयोग द्वारा विद्यार्थियों को प्रोत्‍साहित करने के लिए ऑनलाईन गतिविधि – अपने विचार का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विद्यार्थी दर्शायें गए विषयों पर अपने विचार व्‍यक्‍त करते हुए, एक मिनट तक का वीडियों बनाकर अपलोड कर सकते है। विद्यार्थियों द्वारा वीडियों को अपलोड करने के पश्‍चात उन्‍हें सहभागिता का सर्टिफिकेट भी प्राप्‍त होगा।

गतिविधि का विवरण –

गतिविधि दिनांक वेबसाईट लिंकऑनलाईन गतिविधि विषयअवधि भाषा
10 जनवरी से 20 फरवरी
2023 तक
http://parikshaparv.inपरीक्षा का तनाव व भय, साइबर सुरक्षा,
मादक पदार्थो पर प्रतिबंध, ऑनलाईन शिक्षा, बचाव और सुरक्षा, POSCO (लैंगिक उत्‍पीडन से बचनें का संरक्षण अधिनियम), कैरियर परामर्श।
45 सेकेण्‍ड से 1 मिनट का स्‍व न‍िर्मित वीडियो (जिसमें विद्यार्थी अपना परिचय, अपनी आयु, कक्षा, स्‍कूल का नाम सहित)हिन्‍दी एवं अंग्रेजी

इस गतिविधि को सीसीएलई कार्यक्रम के रूप में आगामी सप्‍ताह में आयोजित किया जाना है।