सिपेट प्रवेश परीक्षा। CIPET Admission Exam

cipet

CIPET पाठयक्रमों में प्रवेश हेतु सिपेट प्रवेश परीक्षा

केन्‍द्रीय पेट्रोकेेेेेमिकल्‍स इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्‍थान (सिपेट) (पूर्व में सेन्‍ट्रल इंस्टिटयूट ऑफ प्‍लास्टिक इंजीनियरिंग एण्‍ड टेक्‍नोलॉजी) पॉलीमर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उच्‍च एवं तकनीकी शिक्षा और अनुसंधान के लिए भारत सरकार का एक प्रमुख संस्‍थान है। सिपेट, रसायन और उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत उच्‍च और तकनीकी शिक्षा, जो डिजाइन, कैड/कैैम/सीएई, टूलिंग और मोल्‍ड विनिर्माण, उत्‍पादन इंजीनियरिंग, परीक्षण और गुणवत्‍ता के क्षेत्र में भारत के प्‍लास्टिक उद्योगों के लिए पूरी तरह से समर्पित है।

प्‍लास्टिक और पॉलीमर से संबंधित उद्योगों की आवश्‍यकताओं की पूर्ति करने के लिए सिपेट देश भर में फैले विभिन्‍न स्‍थानों से संचालित होता है। सिपेट प्रत्‍येक वर्ष छात्रों को इन कोर्स के माध्‍यम से कौशल विकास कर कैंपस प्‍लेसमेंट के द्वारा शत-प्रतिशत रोजगार प्रदान करवाता है। सिपेट सत्र 2022-23 के लिए सिपेट प्रवेश परीक्षा (CAT 2022) का आयोजन कर रहा है, जिसका विवरण निम्‍नानुसार है :-

क्रपाठयक्रम का नामअवधिप्रवेश पात्रता
1डिप्‍लोमा इन प्‍लास्टिक्‍स मोल्‍ड टेेेेेेेेेक्‍नॉलाजी (DPMT)03 वर्ष दसवीं कक्षा पास
2डिप्‍लोमा इन प्‍लास्टिक्‍स टेक्‍नॉलाजी (DPT) 03 वर्ष दसवीं कक्षा पास
3 पोस्‍ट ग्रेजुएट डिप्‍लोमा इन प्‍लास्टिक्‍स प्रोसेसिंग एंड टेस्टिंग (PGT-PPT) 02 वर्ष बी0एस0सी0, (03 वर्ष की डिग्री)
4पोस्‍ट डिप्‍लोमा इन प्‍लास्टिक्‍स मोल्‍ड डिजाइन विद कैड/कैम (PD-PMD with CAD/CAM) 18 माहडिप्‍लोमा इन मैकेनिल/प्‍लास्टिक्‍स/ पॉलीमर/टूल/ टूल एण्‍ड डाई मेगि/ प्रोडक्‍शन/ मेक्‍ट्रानिक्‍स / ऑटोमोबाईल/ पेट्रोकेमिकल/ इंडस्ट्रिीयल / इंस्‍टूमेनटेशन इंजीनियरिग टेक्‍नोलॉजी में डिप्‍लोमा या DPMT/DPT या समकक्ष

प्रवेश तथा अन्‍य सम्‍बध्‍द जानकारी वेबसाइट http://cipet2022.onlineregistrationform.org/CIPET पर उपलब्‍ध है। कृपया उक्‍त प्रवेश परीक्षा के संबंध में समस्‍त हाई/हायर सेकेण्‍डरी विद्यालयों के छात्रों तथा शिक्षकों के मध्‍य प्रसारित कर प्रवेश हेतु इच्‍छुक छात्रों को प्रोत्‍साहित तथा मार्गदर्शन प्रदान किया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *