School_guidelineSchool_guideline
  1. कक्षा 9वीं में दो विषय में अनुत्तीर्ण एवं कक्षा 11 वीं में एक विषय में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को पूरक परीक्षा में बैठने की पात्रता होगी।
  2. परीक्षा केन्द्र एवं मूल्यांकन केन्द्र जिला शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड स्तर पर निर्धारित करें ।
  3. राज्य स्तर से कक्षा 9वीं एवं 11वीं की पूरक परीक्षा हेतु माध्यमवार उपलब्ध कराये जाने वाले प्रश्नपत्रों की सूची (परिशिष्ट – 1) संलग्न है, जो म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद, भोपाल द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराये जायेंगे ।
  4. शेष प्रश्नपत्र आवश्यकतानुसार माध्यमवार जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी अपने निर्देशन में निर्माणकर्ता विषय शिक्षक द्वारा तैयार कराकर वितरित करेंगे। प्रश्नपत्र निर्माण हेतु ऐसे शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाए जिन्हें माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा प्रश्नपत्र निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया है। 6. पूरक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन दिनांक 10.07.2024 तक किया जाकर परिणाम की घोषणा दिनांक 15.07.2024 को किया जाना सुनिश्चित करें ।
  5. परीक्षा परिणाम विमर्श पोर्टल पर दिनांक 25.07.2024 तक प्रविष्टि किया जाना सुनिश्चित करें । कृपया तद्नुसार सर्व संबंधितों को सूचित करें।
    संलग्नः- 1. कक्षा 9वीं एवं 11वीं की पूरक परीक्षा की समय-सारणी ।
  6. परिशिष्ट-1
  7. माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. द्वारा दिव्यांग श्रेणी के सम्बन्ध में जारी विज्ञप्ति दिनांक 08.02. 2022 के अनुसार कक्षा 9वीं एवं 11वीं की पूरक परीक्षा में दिव्यांग श्रेणी के विद्यार्थियों को सुविधाएं प्रदान की जाएंगी ।
    ( आयुक्त द्वारा अनुमोदित)