ECP

HCL TechBee प्रोग्राम के संबंध में – एचसी.एल द्वारा गणित विषय में 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए आई.टी. के क्षेत्र में कैरियर बनाने की दिशा में “HCL TechBee” नाम से Early Career Programme प्रारंभ किया है। इस प्रोग्राम की विशेषता है कि “HCL TechBee” का एक वर्षीय कोर्स सफलता पूर्वक पूर्ण करने के बाद द्वारा HCLद्वारा IT से संबंधित क्षेत्र में जाॅब आफर किया जाएगा। इस कार्यक्रम से संबंधित जानकारी निम्नानुसार हैः –

बारहवीं के बाद नौकरी + ग्रेजुएशन साथ में

https://www.hcltechbee.com/ देश की तीसरी बड़ी आईटी कंपनी से |
१. कौन आवेदन कर सकता है ?
2022 अथवा 2023 में बारहवीं गणित विषय से पास |
२. आवेदन के लिए बारहवीं में कितने प्रतिशत अंक होना चाहिए ?
कुल मप्र बोर्ड 65% एवं सीबीएसई 70% अंको से बारहवीं पास एवं गणित विषय में 60 अंक होना अनिवार्य होगा |
३. पंजीयन एवं परीक्षा शुल्क कितना लगेगा ?
hcltechbee.com वेबसाइट की मदद से निःशुल्क पंजीयन एवं परीक्षा भी निःशुल्क होगी |

  1. चयन(selection) की क्या प्रक्रिया है ?
    i पंजीयन ii ऑनलाइन CAT परीक्षा(निर्धारित परीक्षा केन्द्रो में) iii इंटरव्यू
  2. एचसीएल टेक बी के क्या लाभ है ?
    यह एक वर्क इंटीग्रेटेड प्रोग्राम है | पहले ही वर्ष में 6 माह ट्रेनिंग पश्चात 10000/-(दस हजार रूपये) प्रतिमाह का स्टिपेन्ड कंपनी द्वारा विद्यार्थियों को दिया जावेगा | द्वितीय वर्ष से कंपनी में फुल टाइम ओन रोल एम्प्लोयी 2.20 लाख प्रतिवर्ष न्यूनतम से शुरुवात, आईटी रोल्स हेतु |
  3. ग्रेजुएशन की पढाई किस यूनिवर्सिटी से होगी ?
    ग्रेजुएशन बिट्स पिलानी (Bsc design & Computing + Mtech), IIM Nagpur (BBA + MBA), AM ITY University Noida (BCA, BBA), Sastra University (BCA+MCA) की पढाई |
  4. एचसीएल में नौकरी के लिए चयन का किन पदों(JOB Roll) के लिए होगा ?
    सॉफ्टवेयर डेवलपर/ डिज़ाइन इंजीनियर/ टेक एनालिस्ट / डाटा इंजीनियर / सपोर्ट & प्रोसेस एसोसिएट्स आदि
  5. वर्क इंटीग्रेटेड प्रोग्राम क्या है ?
    यानि पढाई के साथ साथ नौकरी |
    9 कोर्स की फीस कितनी होगी ?
    1 लाख दस हजार रुपए फीस देनी होगी | जिसे लोन के माध्यम से भी दिया जा सकता है |
    10 *फीस के पैसे यदि लोन लेकर देना चाहे तो क्या करना होगा ?
    एचसीएल द्वारा निर्धारित बैंको से शिक्षा ऋण दिलवाने में पूरी मदद की जाती है ? विद्यार्थी के माता पिता पर कोई भी आर्थिक भार नहीं आता है |
  6. माता-पिता / अभिभावकों पर कैसे आर्थिक बोझ नहीं आता ?
    चयनित विद्यार्थी स्वयं मिलने वाली राशि से प्रतिमाह शिक्षा ऋण चुका सकता है |
    12 क्या जिन विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम नहीं आया है वो भी पंजीयन कर सकते है?
    बिलकुल कर सकते है | किन्तु अंतिम चयन के समय निर्धारित शर्ते पूरी करना अनिवार्य होगा |
  7. पंजीयन कैसे किया जा सकता है ?
    https://bit.ly/TechBeeWP
    १4. चयन परीक्षा में कौन से प्रश्न पूछे जावेंगे ?
    इसकी जानकारी विद्यार्थी द्वारा दिए जाने वाले ईमेल आईडी पर एचसीएल द्वारा भेजी जावेगी |
  8. अधिक जानकारी के लिए कंपनी प्रतिनिधि का का कोई संपर्क नंबर ?
    स्नेहा मैडम – 89825 76556
    मनीष सर – 9644190188

कार्यक्रम में आवेदन करने की पात्रता –

गणित अथवा वाणिज्यिक गणित विषय के साथ निम्नलिखित योग्यताधारी विद्यार्थी पात्र होंगे –

  1. वर्ष 2021 में कक्षा 12वीं 60 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण।
  2. वर्ष 2022 में कक्षा 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित ( 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है)
  3. गणित विषय में भी 60 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है।

HCL TechBee पाठ्यक्रम पूर्ण करने के पश्चात कैरियर तथा उच्च शिक्षा संबंधी जानकारी

कार्यक्रम में प्रवेशित विद्यार्थियों के सफलता पूर्वक ट्रेनिंग करने के बाद –

  1. HCL में फुल टाइम नौकरी का अवसर प्राप्त होगा।
  2. HCL में नौकरी के दौरान BITS पिलानी, Amity और SASTRA यूनिवर्सिटी से ग्रुेजुएशन प्रोग्राम की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं, जिसका आंशिक भुगतान HCL द्वारा किया जाएगा।

उक्त कार्यक्रम का लाभ प्रदेश के अधिक से अधिक बच्चों को प्राप्त हो, इसके लिए निम्नानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करेंः-

HCL TechBee कार्यक्रम की जानकारी विद्यार्थियों तक पहुंचाना –

  • योजना की जानकारी समस्त हायर सेकेण्डरी स्कूलों को प्रेषित करें।
  • सभी प्राचार्याे एवं शिक्षकों को वेबिनार के माध्यम से जानकारी दें।
  • आवेदन करने के लिए सभी निर्देशों की जानकारी पात्र विद्यार्थियों तक पहुंचे ( गत वर्ष 12वीं उत्तीर्ण तथा वर्तमान सत्र में 12वीं की परीक्षा दे चुके)
  • कार्यक्रम से संबंधित समस्त जानकारी यथा कार्यक्रम का परिचय, पंजीयन, प्रकिया, माॅडल प्रश्न इत्यादि लिंक https://tinyurl.com/5n8m7khb पर उपलब्ध है। इस लिंक को अधिक से अधिक शेयर करें।

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे –

HCL TechBee परीक्षा हेतु विद्यार्थियों का पंजीयन –

  • इच्छुक विद्यार्थियों www.hcltechbee.com का पंजीयन करें।
  • विद्यालय की जिम्मेदारी होगी कि विद्यार्थियों को पंजीयन करने में सहयोग करें।
  • विद्यार्थी निम्न लिंक पर भी क्लिक करके मोबाईल की सहायता से आवेदन कर सकते हैं – https://bit.ly/HCLTB_MadhyaPradesh

परीक्षा आयोजन संबंधी तैयारी –

  • परीक्षा आनलाईन संचालित की जायेगी, कम्प्यूटर लैब में नेटवर्क/इंटरनेट सुविधा होना चाहिए।
  • परीक्षा की अवधि 50 मिनट की होगी।
  • प्रथम चरण में परीक्षा जिला मुख्यालय में स्थित विद्यालयों जिनमें में न्यूनतम 10 कम्प्यूटर की लैब हो, में आयोजित की जायेगी।