cbsestudents

कक्षा 12वीं उत्‍तीर्ण एवं अध्‍ययनरत छात्रों के लिए सुनहरा मौका । Golden opportunity for class 12th passed and studying students – आईटी के क्षेत्र में कैरियर बनाने की दिशा में एससीएल द्वारा TechBee प्रोग्राम संचालित किया जा रहा है| यह प्रोग्राम प्रदेश के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में गणित विषय के साथ कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण एवं अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए है। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय एवं HCL ट्रेनिंग एंड स्टाफिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के मध्य MOU हस्ताक्षरित किया गया है इस कार्यक्रम से संबंधित जानकारी निम्नानुसार है –

बारहवीं के बाद नौकरी + ग्रेजुएशन साथ में

https://www.hcltechbee.com/ देश की तीसरी बड़ी आईटी कंपनी से |
१. कौन आवेदन कर सकता है ?
2022 अथवा 2023 में बारहवीं गणित विषय से पास |
२. आवेदन के लिए बारहवीं में कितने प्रतिशत अंक होना चाहिए ?
कुल मप्र बोर्ड 65% एवं सीबीएसई 70% अंको से बारहवीं पास एवं गणित विषय में 60 अंक होना अनिवार्य होगा |
३. पंजीयन एवं परीक्षा शुल्क कितना लगेगा ?
hcltechbee.com वेबसाइट की मदद से निःशुल्क पंजीयन एवं परीक्षा भी निःशुल्क होगी |

  1. चयन(selection) की क्या प्रक्रिया है ?
    i पंजीयन ii ऑनलाइन CAT परीक्षा(निर्धारित परीक्षा केन्द्रो में) iii इंटरव्यू
  2. एचसीएल टेक बी के क्या लाभ है ?
    यह एक वर्क इंटीग्रेटेड प्रोग्राम है | पहले ही वर्ष में 6 माह ट्रेनिंग पश्चात 10000/-(दस हजार रूपये) प्रतिमाह का स्टिपेन्ड कंपनी द्वारा विद्यार्थियों को दिया जावेगा | द्वितीय वर्ष से कंपनी में फुल टाइम ओन रोल एम्प्लोयी 2.20 लाख प्रतिवर्ष न्यूनतम से शुरुवात, आईटी रोल्स हेतु |
  3. ग्रेजुएशन की पढाई किस यूनिवर्सिटी से होगी ?
    ग्रेजुएशन बिट्स पिलानी (Bsc design & Computing + Mtech), IIM Nagpur (BBA + MBA), AM ITY University Noida (BCA, BBA), Sastra University (BCA+MCA) की पढाई |
  4. एचसीएल में नौकरी के लिए चयन का किन पदों(JOB Roll) के लिए होगा ?
    सॉफ्टवेयर डेवलपर/ डिज़ाइन इंजीनियर/ टेक एनालिस्ट / डाटा इंजीनियर / सपोर्ट & प्रोसेस एसोसिएट्स आदि
  5. वर्क इंटीग्रेटेड प्रोग्राम क्या है ?
    यानि पढाई के साथ साथ नौकरी |
    9 कोर्स की फीस कितनी होगी ?
    1 लाख दस हजार रुपए फीस देनी होगी | जिसे लोन के माध्यम से भी दिया जा सकता है |
    10 *फीस के पैसे यदि लोन लेकर देना चाहे तो क्या करना होगा ?
    एचसीएल द्वारा निर्धारित बैंको से शिक्षा ऋण दिलवाने में पूरी मदद की जाती है ? विद्यार्थी के माता पिता पर कोई भी आर्थिक भार नहीं आता है |
  6. माता-पिता / अभिभावकों पर कैसे आर्थिक बोझ नहीं आता ?
    चयनित विद्यार्थी स्वयं मिलने वाली राशि से प्रतिमाह शिक्षा ऋण चुका सकता है |
    12 क्या जिन विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम नहीं आया है वो भी पंजीयन कर सकते है?
    बिलकुल कर सकते है | किन्तु अंतिम चयन के समय निर्धारित शर्ते पूरी करना अनिवार्य होगा |
  7. पंजीयन कैसे किया जा सकता है ?
    https://bit.ly/TechBeeWP
    १4. चयन परीक्षा में कौन से प्रश्न पूछे जावेंगे ?
    इसकी जानकारी विद्यार्थी द्वारा दिए जाने वाले ईमेल आईडी पर एचसीएल द्वारा भेजी जावेगी |
  8. अधिक जानकारी के लिए कंपनी प्रतिनिधि का का कोई संपर्क नंबर ?
    स्नेहा मैडम – 89825 76556
    मनीष सर – 9644190188