CM RISE SUMMER CAMP – छिंदवाडा जिले के 4 सीएम राइज स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए समर कैंप 1 मई से 13 मई

CM RISE SUMMER CAMP – निजी स्कूलों की तरह अब शासकीय विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियों को ध्यान में रखकर विद्यार्थियों के लिए समर कैंप लगाए जा रहे हैं। शुरुआत सीएम राइज स्कूलों से होने वाली है। प्रदेशभर के इन स्कूलों में विभिन्न गतिविधियों को लेकर विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। छिंदवाडा जिले के 4 स्कूलों में 1 मई से 13मई तक कैंप आयोजित किए जा रहे है। यहां विद्यार्थियों को अंग्रेजी बोलना, लिखना, डांस और सिगिंग क्लास भी रहेगी।

CM RISE SUMMER CAMP – कैंप में विषय विशेषज्ञ, एक्सपर्ट बच्चों को प्रशिक्षण देंगे। अलग-अलग स्कूलों में गतिविधियां संचालित की जा रही है। नृत्य कला, आर्ट एंड क्राफ्ट, कंप्य्टूर प्रारंभिक ज्ञान, नृत्य संगीत, स्पोकन इंग्लिश की कक्षाएं लगेंगी। कैंप में पहली से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं। इसके लिए माता-पिता की सहमति जरूरी है। बच्चों को सुबह 8 से 10 बजे तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

विद्यालयों में चल रहें कैम्‍प की गतिविधियों की झलक –

समर कैंप सीएम राइस परासिया –

समर कैंप सीएम राइस सौसर-

समर कैंप सीएम राइस पार्ण्‍ढुना

समर कैंप सीएम राइस गुरैया

यह भी पढे – कक्षा 12वीं उत्‍तीर्ण विद्यार्थियों के लिए

Cmrise school parasia के summer camp के 5वें दिवस में parasia की CMO श्रीमती शशि अतुलकर मेम का आगमन हुआ उनके द्वारा सभी स्वस्थ सलाह, camp के स्वस्थ वर्धक संचालन के लिये शुभकामनायें दी गई