सीएम राइज विद्यालयों के प्राचार्यो/उप प्राचार्यो को भोपाल में पांच दिवसीय प्रशिक्षण में इन प्रशिक्षण में इन विद्यालयाें के सफल संचालन हेतु CM RISE SOP एवं उपयोगी लिंक की जानकारी दी गई थी। विद्यालयों में शैक्षिक, सहशैक्षिक एवं अन्य गतिविधियोंं (स्टॉफ मीटिंग, मॉनिग मीटिंग, सर्कल टाइम एवं प्रिंट रिच कक्षा आदि) के माध्यम से विद्यार्थियों को ऊर्जावान एवं पालकों तथा जनसमुदाय को विद्यालय के प्रति उत्सुक किया जा सकता है। सुलभ संदर्भ हेतु उक्त जानकारी पुन: आपको दी जा रही है।
इन SOP एवं लिंक्स सभी सीएम राइज विद्यालयों को अधिक आकर्षक बनाने एवं इन विद्यालयों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने का सतत प्रयास करें।
CM RISE SOP –
- विद्यार्थियों के साथ सौहार्द्रपूर्ण संबंध स्थापित करना –
- कक्षा के भौतिक स्थान को व्यवस्थित करना
- सीएम राइज का परिचय
- प्रिंट समृध्द कक्षा कक्ष का निर्माण
- कक्षा के नियम निर्धारण
- कक्षा कक्षीय प्रक्रिया निर्धारण
- प्रात:कालीन बैठक आयोजन
- स्कूल असेंबली
- टीएलएम
- पाठ योजना
- अभिभावकों के साथ जुडाव
CM RISE SOP IMPORTANT LINKS
CM RISE SCHOOL LEADERSHIP FOLDER
Grade-Wise Classroom Layout View
TLM
Print Rich School Resources
Energizers
YouTube Live Teacher Orientation
Youtube Live Teacher Presentation
Link to Hand Book on Vimarsh Portal
Link to Full and short version of Handbook on drive :
स्टाॅफ प्रशिक्षण दिशा – निर्देश
पोस्टर्स और चार्ट –
प्लानिंग टाइम –
Sharing Best Practice Case : –
