161 शास.उ.मा. विद्यालयों को स्किल हब बनाए जाने के सम्बंध में | Skill hub will be made in govt. schools

नवीन व्यावसायिक योजना में प्रदेश के चयनित 1213 विद्यालयों में 12 ट्रेड वीटीपीएस के माध्यम से नियुक्त किये गये व्यावसायिक प्रशिक्षकों द्वारा संचालित है। उक्त समस्त विद्यालयों में ट्रेड से सम्बंधित लैब स्थापित किए जा चुके हैं। इन लैब का उपयोग 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यालय में अध्ययनरत व्यावसायिक शिक्षा के विद्यार्थियों द्वारा किया जाता है। भारत सरकार द्वारा इन लैब का उपयोग विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अतिरिक्त स्कूल न जाने वाले बाहरी बच्चों के लिए कौशल प्रशिक्षण केंद्र के रूप् में उपयोग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

कौशल विकास एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करने हेतु प्रदेश के चयनित 161 व्यावसायिक शिक्षा के शास. उ.मा. विद्यालयों में पायलेट प्रोजेक्ट तहत स्किल हब के रूप् में विकसित किया जा रहा है। स्किल हब प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का ही भाग होगा। यह प्रशिक्षण विद्यालयीन समय के पश्चात विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अतिरिक्त स्कूल न जाने वाले बाहरी बच्चों के लिए किया जाएगा। योजना का उद्देश्य बुनियादी सुविधाओं को साझा करना तथा 15 से 29 आयु वर्ग के स्कूल छोड़नेवाले बच्चे/युवाओं के कौशल प्रतिशक्षण आवश्यकताओं को पूरा करना और कुशल जनशक्ति तैयार करना है। ‘‘स्किल हब राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेम वर्क’’ के तहत नौकरी की आवश्यकताओं के आधार पर व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देना है।

चिन्हित 161 विद्यालयों मे स्किल हब प्रतिशक्षण 1 से 31 जनवरी 2022 तक चरणबद्ध तरीके से प्रारंभ किया जाना है। अतः निम्नानुसार आधार पर विद्यार्थियों का चयन करें।

Skill Hub Playlist
https://youtube.com/playlist?list=PLtcZlzBjrBm825h_5DlyvWWLgydVRDKGL

Video 1
https://youtu.be/wEHz8-7H3r8

Video 2
https://youtu.be/Bdd5NwBs1Tg

Video 3
https://youtu.be/8t2wqRIOGHw

नवीन व्‍यावसायिक शिक्षा अंतर्गत संचालित विद्यालयों में से चयनित 161 शासकीय उमावि विद्यालयों को स्क्लि हब बनाये जाने के संबंध में।

जुडिये हमारे टेलीग्राम चैनल से- Education News
  • स्क्लि इंडिया पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन हेतु गूगल फार्म लिंक https://forms.gle/wL8MHWYWpbfC2ccV6