IT Education – विद्यालयों में आई सी टी के माध्‍यम से शिक्षण तथा आई टी शिक्षा (IT Education) के संबंध में ।

          विभाग अंतर्गत संचालित प्रदेश के समस्‍त हाई/हायर सेकेण्‍डरी विद्यालयों में डिजिटल लर्निंग को बढावा देेेने एवंं सूचना तकनीकी का प्रयोग करने हेतु कम्‍पयूटर लैब, स्‍मार्ट क्‍लास, स्‍मार्ट टी-व्‍ही, मल्‍टीमीडिया प्रोजेक्‍टर, टैैैैैबलेट, प्रिन्‍टर एवं अन्‍य उपकरणों की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित की गई, साथ ही डिजिटल सामग्री का उपयोग एवं शैक्षिक कार्यक्रम का प्रसारण कर विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति रूच‍ि को बढाते हुए शिक्षा की निरन्‍तरता बनायी गई। वर्तमान में विद्यालयों में उपलब्‍ध आई सी टी उपकरणों के बेहतर उपयोग के लिए प्रशिक्षण की अत्‍यन्‍त आवश्‍यकता है। 

          वर्तमान में विभाग द्वारा प्रशिक्षण देने की कार्य योजना तैयार की जा रही है। इसके अंतर्गत आई सी टी संसाधनों का समुचित उपयोग, ई-लर्निंग हेतु नवीन पाठय सामग्री तैयार करने हेतु उपलब्‍ध सॉफ़टवेयर का उपयोग, पूर्व से उपलब्‍ध लर्निंग मटेरियल का उपयोग, मैप आईटी द्वारा तैयार किया गया LMS (लर्निंग मैनेजमेंट सिस्‍टम) के विभिन्‍न मॉडयूल्‍स का उपयोग एवं विभाग द्वारा संचालित अन्‍य तकनीकी कार्यों में आने वाली कठिनाईयों के समाधान आदि का प्रशिक्षण दिया जाना है। 

          प्रत्‍येक जिले से लगभग 10 से 12 मास्‍टर ट्रेनर तैयार कियेे जायेंगे, जो भविष्‍य में जिला/विकासखंड स्‍तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रशिक्षण देंगे। इस हेतु इनोवेटिव तथाा उत्‍साही शिक्षक जो तकनीकी कार्य में दक्ष हो तथा नवीन टेेेेेक्नॉनॉलाजी को शिक्षा में उपयोग करने की इच्‍छाशक्ति रखते हों, इस प्रकार के शिक्षकों को आईटी विभाग द्वारा विशेष रूप से नवनी टेक्‍नॉलाजी/साफटवेयर में प्रशिक्षित किया जायेगा। 

ऐसे शिक्षक स्‍वयं की सामान्‍य जानकारी विमर्श पोर्टल पर “आई टी योग्‍यताधारी शिक्षकों की जानकारी” ऑप्‍शन में दिनांक 30 अप्रैल 2022 तक दर्ज करना सुनिश्चित करें।

जाने छिंदवाड़ा मे कहां 7 धाराओं में निकलता है पानी