विजयी विश्‍व तिरंगा प्‍यारा | Vijayi Vishwa Tiranga Pyara

विजयी विश्‍व तिरंगा प्‍यारा – प्रदेश में दिनांक 11 से 17 अगस्त 2022 की अवधि में हर घर तिरंगा कार्यक्रम संचालित किए जाने के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए गए हैं कार्यक्रम के संबंध में अतिरिक्त निर्देश निम्नानुसार हैं –

  • प्रदेश के सभी स्कूलों में विजई विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा गान कराया जाए।
  • हर घर तिरंगा कार्यक्रम के दौरान तिरंगे पर केंद्रित विशेष शैली के आयोजन के समय में सामूहिक गान कराया जाए
  • विद्यालयों द्वारा इस कार्यक्रम के अंतर्गत एवं समय-समय पर आयोजित रैलियों प्रभात फैरियो में सामूहिक गान कराया जाए।
  • सामूहिक गायन के ऑडियो रिकॉर्डिंग कर विभागीय पोर्टल पर तैयार मडयूल पर अपलोड किए जाएं। इस समूह गान ऑडियो ट्रैक पथक से प्रेषित किया जा रहा है।

उपर्युक्त निर्देशों के संबंध में आपके अधीनस्थ समस्त विद्यालयों को सूचित कर आवश्यक कार्रवाई की जाना सुनिश्चित करें तथा की गई कृत कार्यवाही से समय-समय पर संचालनालय को अवगत करावे।

शासकीय हाईस्‍कूल सागरपेशा, छिंदवाडा

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सौसर जिला छिंदवाड़ा में आज हर घर तिरंगा का आव्हान करने हेतु रैली निकाली गई। रैली उत्कृष्ट विद्यालय से विट्ठल मंदिर से मोहगांव रोड होते हुए बस स्टैंड से वापस विद्यालय आई। एनसीसी कैडेट्स , लगभग 550 विद्यार्थियों एवम् शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक रैली में शामिल हो कर जनता को संदेश दिया।
आजादी का अमृत महोत्सव आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाठई में प्राचार्य श्री दुलीचंद घागरे वरिष्ठ शिक्षक श्री जे एस उई के श्री राजेंद्र सोनटेके व्ही आर साहू शिवशंकर नाग दयाराम धुर्वे दिलीप पवार और समस्त संस्था के शिक्षकों द्वारा आज ग्राम पाठई में प्रभात फेरी निकाली गई और हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत पालकों को सूचित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *