MP Startup Policy

प्रदेश में स्टार्टअप इकोस्टिम को प्रोत्साहित एवं सुदृढ करने के लिए शासन आदेश दिनांक 21 फरवरी 2022 द्वारा मध्यप्रदेश स्टार्टअप नीति एवं कार्यान्वयन योजना 2022 जारी की गई है। नीति का वर्चुअल शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री जी के कर कमलों द्वारा दिनांक 13 मई 2022 को किया जाना है।

  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में 13 मई को मध्यप्रदेश स्टार्टअप पालिसी वर्चुअली लांच करेंगे।
  • मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान विशेष तौर पर मौजूद होंगे।
  • प्रधानमंत्री श्री मोदी स्टार्टअप कॉन्क्लेव में मध्यप्रदेश के चयनित स्टार्टअप उद्यमियों से संवाद करेंगे।

MP Startup Policy 2022

कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर :

⚡ FACEBOOK:
facebook.com/cmmadhyapradesh

⚡ TWITTER :
twitter.com/cmmadhyapradesh

⚡ YOUTUBE:
https://youtu.be/or1VYK2VPsM

⚡WEBCAST:
https://webcast.gov.in/mp/cmevents/

⚡ दूरदर्शन मध्यप्रदेश, सभी क्षेत्रीय समाचार चैनल पर एवं आकाशवाणी पर सजीव प्रसारण