Building Artificial Reediness Among Young Innovators – Online Webinar

Webinar

बिल्डिंग आर्टिफिशियल रेडीनेस एमंग यंग इनोवेटर्स प्रोग्राम में रजिस्ट्रेशन संख्या बढाने हेतु आनलाईन बेविनार दिनांक 12 मई 2022 सायं 4ः30 बजे।

भारत सरकार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इंटे के सहयोग से बिल्डिंग आर्टिफिशियल रेडीनेस एमंग यंग इनोवेटर्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस संबंधी कार्यक्रम राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर प्रारंभ किया गया था।

अतः बिल्डिंग आर्टिफिशियल रेडीनेस एमंग यंग इनोवेटर्स में पंजीयन के मार्गदर्शन हेतु सभी डीएनओ एवं डीएसओ की एक आनॅलाईन वेबीनार दिनांक 12 मई 2022 को सायं 04ः30 बजे आयोजित की गई है, इस वेबिनार में डीएसटी एवं इंटेल के संयोजक एवं प्रभारी भी सहभागिता करेंगे।

उक्त कार्यक्रम में पंजीयन 1 मार्च 2022 में प्रारंभ किया गया था परंतु 05 मई की सूची अनुसार मध्यप्रदेश से कुल 178 रजिस्टेशन ही हुए है। राज्य से अपेक्षा अनुसार कम पंजीयन होने से विाान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा पजंजीयन की तिथि में वृध्दि की गई है, अब दिनांक 31 मई 2022 तक पंजीयन हो सकेंगे।

वर्ष 2020 में इंस्पायर अवार्ड योजना के अवार्डी छात्रों की संख्या 819 एवं वर्ष 2021 में अवार्डी छात्रों की संख्या 1512 इस प्रकार प्रदेश में गत दो वर्ष अवार्डी छात्रों की कुल छात्र संख्या 2331 है। जिनका पंजीयन उक्त कार्यक्रम हेतु किया जाकर उन्हें सहभागी कराया जा सकता है।

आनलाईन वेबिनार हेतु लिंक पृथक से उपलब्ध कराई जायेगी।

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *