सभी मेंटर्स ध्यान दें!💥
13 दिसंबर से मेंटरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत स्कूल मोनिट्रिंग एवं विज़िट प्रारंभ की जाएगी। प्रत्येक मेंटर से अपेक्षा है कि निर्धारित विद्यालयों को विज़िट करते समय निम्नलिखित कार्य करें:
▶️1. विद्यालय में इस माह के अपेक्षित कार्यों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। चेकलिस्ट इस लिंक पर उपलब्ध है: https://bit.ly/3ye0sR0 ।
▶️2. प्राचार्य एवं स्टाफ के साथ उनकी समस्याओं पर चर्चा करें, एवं विद्यार्थियों के परिणाम सुधारने हेतु कार्ययोजना बनाने में उनकी सहायता करें।
▶️3. प्रत्येक स्कूल की मोनिट्रिंग के पश्चात विमर्श पर एंट्री करें। स्कूल मोनिट्रिंग फ़ॉर्म इस लिंक पर उपलब्ध है: https://vimarsh.mp.gov.in/(S(eliftoyx4d3vb4glc0gi2my0))/Monitoring21/schoolmonitoring/index.aspx (अगले सप्ताह से DEO लॉगिन पर इस फ़ॉर्म की रिपोर्ट उपलब्ध होगी)।
मेंटरशिप प्रोग्राम की सहायता से प्रदेश की प्रगति सुनिश्चित करें! और ध्यान रहें, यदि आप कोई नए, innovative ideas अपनाते हैं, तो ग्रुप पर अवश्य रूप से शेयर करें।
धन्यवाद
