ICS GPS Career App | आई सी एस जीपीएस कॅरियर एप

ICS GPS

ICS GPS Career App – विद्यालयों में कैरियर काउंसलिंग व्यवस्था हेतु योजना के प्रथम चरण में प्रदेश के समस्त उत्कृष्ट मॉडल एवं सीएम राइस विद्यालयों को सम्मिलित किया गया है। कैरियर काउंसलिंग की प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो इसके लिए प्रत्येक विद्यालय में एक कैरियर काउंसलिंग सेल का गठन किया गया है तथा 2-2 शिक्षकों को काउंसलर के रूप में चयनित किया गया है। इन 2 शिक्षकों को कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम हेतु 6 दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण एवं एक दिवसीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग दी जा चुकी है। शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों की नियमित काउंसलिंग की जाए इसके लिए आवश्यक है कि शिक्षक आईसीएस कैरियर पर स्वयं कार्य करें। जैसे आपकी कार्यप्रणाली को भलीभांति समझ ले शिक्षकों के कार्य करने की प्रक्रिया परिशिष्‍ठ -1 पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *