शासन के निर्देशानुसार जिला – छिंदवाड़ा में कैरियर सप्ताह dt.20 Dec से 24 Dec 2021 मनाया गया । विभिन्न विकासख्ंड अतर्गत् की गई गतिविधियों की – एक झलक

GOVT. HSS BOHNAKHAIRI BLOCK – CHHINDWARA

GOVT. HSS LBS EXCELLENCE PANDHURNA BLOCK – PANDHURNA

शासन के निर्देशों के परिपालन में आज दिनाँक 20/12/20021को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अमरवाड़ा कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम माननीय प्राचार्य महोदय श्री जंघेला जी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया कैरियर गाइडेंस हेतु आमंत्रित डॉ सूर्यवंशी जी, श्रीमती बागरे मैडम एवं श्री धर्मेंद्र मिश्रा जी शिक्षक द्वारा विद्द्यार्थियों को कॅरियर चुनाव हेतु विशेष मार्गदर्शन दिया गया, विद्द्यार्थियों ने बड़े मनोयोग से सभी को सुना एवं मन में उठ रहे प्रश्नों का समाधान भी पाया।

1 / 6

कैरियर मार्ग दर्शन सप्ताह के अंतर्गत आज दिनाँक 22-12-21 को शास्, आदर्श कन्या उ, मा, वि, परासिया मे एफ डी डी आई द्वारा कक्षा 12 की छात्राओं के लिए कार्य शाला का आयोजन किया गया। जिसमे श्री सुशांत यादव जी के द्वारा फेब्रिक् पर ब्लॉक पेंटिंग कैसे की जाती है व उसके आय के श्रोत के बारे में समझाया। इसके अंतर्गत केरियर के बारे मे छात्राओं को जानकारी दी गई।।

आज दिनांक23/12/2021 को केरीयर गाईड सप्ताह के अंतर्गत श्रीमती जे भालेराव प्राचार्य तथा प्रभारी प्राचार्य श्रीमती जेसी वर्गीस तथा श्रीमती शीला गुप्ता केरीयर गाईड प्रभारी के मार्गदर्शन मे आज डाकटरश्रीमती वन्दना सिह दन्त विषयग ने कक्षा12वी के बाद नीट की परीक्षा पास करके डाँक्टर बन सकते हे। तथा वकील श्रीमती चौरसिया वकील श्रीमती अंसारी वकील यादव श्रीमति डेहरीया के द्वारा विस्तार से वकील केसे बनते कला आर्ट की छात्राओं को बताया छात्राओं के प्रश्न के उत्तर दीये। श्रीमती नीतू विश्वकर्म तथा श्रीमती सुर्वन्न्सी का सहयोग रहा।

कैरियर मार्गदर्शन सप्ताह के तृतीय दिवस में आज उत्कृष्ट विद्यालय में करियर काउंसलर शासकीय महाविद्यालय के प्राध्यापक आदरणीय झारिया जी मुख्य प्रवक्ता के रूप में उपस्थित हुए और छात्रों को कैरियर से संबंधित अनेक विकल्पों से परिचित कराया साथ ही विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी कैरियर मार्गदर्शन पर अपना मार्गदर्शी उद्बोधन दिया

2 / 11

Govt HSS Model School Harrai

कैरियर मार्गदर्शन पंचम दिवस – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरगांव
पालक शिक्षक संवाद छात्रों के द्वारा कैरियर संबंधी जिज्ञासाओं के प्रश्नों के उत्तर छात्रों द्वारा कैरियर सप्ताह पर उनके द्वारा प्राप्त फीडबैक
एमपी एस्पायर पोर्टल पर सभी छात्रों का नामांकन सुनिश्चित करने हेतु मार्गदर्शन।