वर्ष 2022-23 में एकीकृत शाला निधि | Composite School Grant के दिशा निर्देश जारी ।

Composite School Grant – समग्र शिक्षा अभियान की गाइडलाइन के अनुसार वार्षिक अनुदान की दरों को शालाओं में दर्ज छात्र संख्या के आधार पर तय किया गया है समग्र शिक्षा अभियान के तहत वार्षिक अनुदान में नामांकन के आधार पर पत्र में दिये गये निर्देशानुसार दरों पर स्वीकृति दी गई है

विद्यालय की आवश्यकता एवं सामाजिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए शाला प्रबंधन समिति / शाला प्रबंधन विकास समिति के द्वारा आनुपातिक रूप से किया जाना है शाला प्रबंध समिति/ शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अनुमोदन उपरांत राशि व्यय की जा सकेगी ।

शाला को प्रदाय अनुदान की कुल राशि में से न्यूनतम 10% राशि स्वच्छता हेतु शाला की साफ सफाई शौचालय की दैनिक साफ सफाई सफाई सामग्री पर व्यय करना अनिवार्य होगा इसका हिसाब प्रथक से रखा जाएगा वार्षिक अनुदान की राशि का उपयोग प्राचार्य की सजावट हेतु सामग्री प्रतिबंधित है सत्र 2022 में कोविड-19 के सावधानी संबंधित गतिविधियों का संचालन किया जाना होगा