Successful Kids Tips – आज के समय में बच्चों को सब कुछ आना बहुत जरूरी है। ऐसे में आप अपने बच्चों को सिर्फ किताबों तक सीमित ना रखें। कोशिश करें कि आपका बच्चा खेले, पढ़े, घर का काम कराए, बात करे और गाना भी गाए। शुरुआत से बच्चों को हर काम में आगे रखेंगे तो आपको बच्चा खुद ब खुद एक्टिव बनेगा और इंटेलिजेंट भी।

सफल बच्चों की टिप्स – आप में से ज्यादातर पैरेंट्स यही सोचते हैं कि बड़े होने पर उनके बच्चे में अच्छे स्किल्स डेवलप हों। यह सच है कि अच्छा और सम्माननीय जीवन जीने के लिए बच्चों को स्वतंत्र और कुशल होना सिखाना जरूरी है, लेकिन उन्हें दयालु या नेक इंसान बनाने की जिम्मेदारी भी आपकी है।

इस पोस्‍ट के माध्‍यम से हम यहां आपको कुछ टिप्‍स और वीडियोंज के माध्‍यम से सफल बच्‍चों की टिप्‍स बताने जा रहें है।

सफल बच्चों की टिप्स – एक अच्‍छे विद्यार्थी कैैैसे बने –

अच्छे विद्यार्थी को हमेशा अनुशासन में रहना चाहिए। अच्छे विद्यार्थी को हमेशा माता पिता , शिक्षकों , बड़ों की आज्ञाओं को हमेशा पालन करना चाहिए। जीवन को आनंदपूर्वक जीने के लिए विद्या और अनुशासन दोनों आवश्यक हैं। विद्या का अंतिम लक्ष्य है-इस जीवन को मधुर तथा सुविधापूर्ण बनाना। अनुशासन का भी यही लक्ष्य है।

सफल बच्चों की टिप्स – विद्यार्थी के 5 गुण –

अल्पहारी गृहत्यागी विद्यार्थी पंचलक्षणम्॥ अर्थात् (विद्यार्थी के पाँच लक्षण हैं- कौए की तरह चेष्टा (सब ओर दृष्टि, त्वरित निरीक्षण क्षमता), बगुले की तरह ध्यान, कुत्ते की तरह नींद (अल्प व्यवधान पर नींद छोड़कर उठ जाय), अल्पहारी (कम भोजन करने वाला), गृहत्यागी (अपने घर और माता-पिता का अधिक मोह न रखने वाला)।

बुध्दिमान छात्र कैसे बने-

जितना आप सोचते हैं उससे अधिक बार ब्रेक लें ।

यदि आप कुछ सीखना चाहते हैं, तो यह सोचना समझ में आता है, “अध्ययन करें, अध्ययन करें, और तब तक कुछ और अध्ययन करें जब तक आप इसे नीचे नहीं कर लेते।” वास्तव में, ऐसा नहीं है कि यह कैसे काम करता है – हमारा दिमाग सचमुच भूल जाता है। यदि आप ब्रेक (हर घंटे 10 मिनट) लेते हैं, तो आपका ध्यान और याददाश्त में सुधार होता है।

विद्यार्थी को कब पढना चाहिए-

एक विद्यार्थी को रात्रि में 9:00 बजे से 11:00 बजे तक अवश्य पढ़ाई करनी चाहिए। हमारे गुरु जी ने कहा है इस समय हमारी जीवनी शक्ति मस्तिष्क में रहती है। अपन जो भी पढ़ते हैं वह अच्छे से याद रह जाता है। यूँ तो सुबह का समय सबसे अच्छा होता है, मग़र जिस समय विधार्थी का मन एकाग्र हो उसे उस समय ही मन लगा कर पढ़ना चाहिए ।

मैं क्‍लास में टॉप 1 कैसे बन सकता हूं-

अपनी कक्षा में प्रथम रैंक प्राप्त करने के लिए, आपको अनुशासित रहना होगा और पूरे वर्ष कठिन अध्ययन करना होगा । कक्षा की गतिविधियों में भाग लें और अपना सारा होमवर्क समय पर करें, जिसमें पढ़ने के काम भी शामिल हैं। अपने अध्ययन के समय को व्यवस्थित करें, स्वयं का परीक्षण करें और उन विकर्षणों को दूर करें जो आपकी उत्पादकता को कम करेंगे।

विद्यार्थी को कैसे पढना चाहिए –

पढ़ाई करने से पहले उसका टाइम टेबल बनाएं

पढ़ाई करने से हमेशा पहले जरूरी बात यह है कि हमें टाइम टेबल बनाना चाहिए। टाइम टेबल बनाने से हम अलग-अलग विषय को अलग-अलग समय में बांट सकते हैं। यह करने से हम हर एक विषय को अच्छे से पढ़ सकते हैं, परीक्षा के समय टाइम टेबल बनाना बहुत ही आवश्यक होता है।

विद्यार्थी का प्रथम कर्त्‍तव्‍य क्‍या है-

विद्यार्थी का पहला कर्तव्य है कि वह अपने माता पिता और गुरु का सम्मान करें। माता पिता ने उनके लिए जो कष्ट एवं तकलीफें उठाई है उन पर ध्यान रखते हुए विद्यार्थी का कर्तव्य बनता है कि वे उनके दिशा-निर्देशों पर चले और पूरी लगन एवं परिश्रम से अध्ययन कर अपने माता-पिता का नाम रोशन करें।