Student Profile updation – समेकित छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत शासकीय/अशासकीय संस्‍थाओं में कक्षा 9 से 12 तक अध्‍ययनरत विद्यार्थियों का आधार, ई-केवायसी एवं प्रोफाईल अपडेशन/छात्रवृत्ति स्‍वीकृृृति ।

Student Profile updationसमेकित छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत वर्ष 2022 23 से कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत विद्यार्थियों का आधार e-KYC अनिवार्य है एवं योजना अंतर्गत समस्त छात्रों का भुगतान विद्यार्थियों के आधार लिंक बैंक अकाउंट में ही किया जावेगा। कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के ईकेवाईसी किए जाने की सुविधा शिक्षा पोर्टल पर प्रारंभ कर दी गई है। कक्षा 9 से 12 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों का आधार ईकेवाईसी एवं प्रोफाइल अपडेशन छात्रवृत्ति स्वीकृति के लिए निम्नानुसार कार्यवाही की जाना है।

  • e-KYC संबंधित विद्यार्थी द्वारा स्वयं कराया जाएगा जो कि ओटीपी अथवा बायोमेट्रिक द्वारा किया जा सकता है।
  • विद्यार्थियों द्वारा e-KYC कराए जाने के उपरांत संबंधित स्कूल के प्राचार्य शिक्षक द्वारा उसका सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन के समय यह सुनिश्चित किया जाए कि विद्यार्थी के समग्र आईडी एवं आधार में दर्ज जानकारी में समानता हो। समग्र आई डी एवं आधार में दर्ज जानकारी के स्पेलिंग में त्रुटि को स्वीकार किया जा सकता है किंतु यह सुनिश्चित किया जाए कि समग्र आईडी एवं आधार एक ही विद्यार्थी का हो दोनों में भिन्न जानकारी होने पर इसे रिजेक्ट किया जाए। एवं इसकी जानकारी संबंधित विद्यार्थियों को दी जाकर संशोधन कराया जाए।
  • विद्यार्थियों के ईकेवाईसी होने के उपरांत ही शिक्षा पोर्टल पर विद्यार्थी का प्रोफाइल अपडेट किया जा सकेगा। जिसके आधार पर विद्यार्थियों की ऑनलाइन छात्रवृत्ति पात्रता की गणना होगी एवं छात्रवृत्ति स्‍वीकृति हो सकेगी। विद्यार्थियों के आधार ईकेवाईसी नहीं होने पर संबंधित विद्यार्थी का प्रोफाइल अपडेशन एवं छात्रवृत्ति स्वीकृति शिक्षा पोर्टल पर नहीं की जा सकेगी।
  • विद्यार्थी के प्रोफाइल अपडेशन के उपरांत स्वीकृतकर्ता अधिकारी संकुल प्राचार्य द्वारा यह परीक्षण कर लिया जाए कि विद्यार्थी को पात्रता अनुसार ही छात्रवृत्ति की गणना शिक्षा पोर्टल पर प्रदर्शित हो रही है एवं पूर्ण संतुष्ट होने पर ही प्रोफाइल को लॉक कर अंतिम रूप से छात्रवृत्ति स्वीकृत की जाए। आपात्र विद्यार्थी को छात्रवृत्ति स्वीकृत होने या पात्र को छात्रवृत्ति स्वीकृत नहीं होने एवं त्रुटिपूर्ण पात्रता से भिन्न छात्रवृत्ति स्वीकृत होने पर संबंधित स्वीकृतकर्ता अधिकारी/ संकुल प्राचार्य व्यक्तिगत रूप से उत्तरदाई होंगे।
  • कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान केवल विद्यार्थियों के आधार लिंक सीधे बैंक खाते में किया जाएगा अतः यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक विद्यार्थी का आधार बैंक खाते से लिंक सेंड हो आधार लिंक सिडेंट बैंक खाता उपलब्ध नहीं होने पर विद्यार्थी को छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हो सकेगा।

कक्षा 9 से 12 तक अध्ययनरत विद्यार्थी का प्रोफाइल अपडेशन एवं छात्रवृत्ति स्वीकृति

दिनांक 31 अक्टूबर 2022 तक पूर्ण किया जाना है।

Profile Update of Students (of class 9 to 12) using Shiksha Portal