राष्‍ट्रीय मीन्‍स कम मेरिट छात्रवृत्ति । National Means cum Merit Scholarship

NationalMeansCum

राष्‍ट्रीय मीन्‍स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजनान्‍तर्गत नेशनल स्‍कॉलरशिप पोर्टल खुलने संबंंधित।

भारत शासन स्‍कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग नई दिल्‍ली के पत्र के अनुक्रम में राष्‍ट्रीय मीन्‍स कम मैरिट छात्रवृत्ति योजना सत्र 2022-23 के नवीन एवं नवीनीकरण प्रस्‍तावों को नेशनल स्‍कॉॉलरशिप पोर्टल पर पंजीयन हेतु निर्धारित समय – सीमा के लिए खोला जायेगा। पूर्व वर्षो की भांति पंजीयन न होने की स्थिति में नेशनल स्‍कॉलरशिप पोर्टल की अवधि को बढाने जैसा प्रावधान प्रदत्‍त नहीं होगा।

अत: छात्रों के बैंक खाते, छात्र के स्‍वयं के हो तथा राष्‍ट्रीयकृत बैंक में हो, मोबाईल नंबर आधार नंंबर से लिंक करवाने जैसी समस्‍त औपचारिकताओं को नेशनल स्‍कॉलरशिप पोर्टल खुलने के पूर्व अनिवार्यत: पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *