SASSAS

State Achievement Survey – स्वयं सिद्धि कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 9th के अध्यनरत छात्र-छात्राओं का State Achievement Survey 5 विषयों हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान में कराया जाना है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी शासकीय विद्यालयों में स्वयं सिद्धि साप्ताहिक अभ्यास कार्यक्रम प्रगति पर है। सप्ताहिक अंतराल से विद्यार्थियों की प्रगति स्वचालित आकलन द्वारा किए गए Swift Chat App पर किया जाता है और विद्यार्थियों को अभ्यास के परिणाम स्वरूप उपचारात्मक वीडियो एवं सीखने की सामग्री उपलब्ध कराई जाती है इसमें वे अपने लर्निंग लेवल में सुधार कर सकते हैं । इसी क्रम में कक्षा 9वी में अध्यनरत छात्र-छात्राओं का State Achievement Survey 5 विषयों हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान में कराया जाना है। नेशनल अचीवमेंट सर्वे की पूर्व तैयारी के रूप में State Achievement Survey निम्नानुसार कराया जाना है। State Achievement Survey Swift Chat App पर ऑनलाइन मोड मोबाइल पर लैपटॉप डेस्कटॉप पर किया जाएगा जिसकी सप्ताहिक समय सारणी इस प्रकार दी गई है –

State Achievement Survey – साप्‍ताहिक समय सारणी

विषयSAS-1SAS-2SAS-3SAS-4SAS-5
दिनांक05-08-2023 to 11-08-202312-08-2023 to 18-08-202319-08-2023 to 25-08-202326-08-2023 to 01-09-202302-09-2023 to 08-09-2023

State Achievement Survey – Exam Pattern

  • State Achievement Survey में प्रत्येक विषय के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे जो At-Grade(Class-9th), N-1(Class-8th) एवं N-2 (Class-7th) दक्षताओं पर आधारित होंगे।
  • प्रश्‍नो का स्‍तर NAS पैटर्न पर आधारित होगा।
  • विद्यार्थी को हर आकलन 7 दिवस में पूरा करना होगा इससे विद्यार्थियों का वर्तमान शैक्षिक स्‍तर मापा जा सकेगा तथा आगामी रणनीति बनाई जा सकेगी, शिक्षक इस डाटा का उपयोग करके अपनी कक्षा में उपचारात्मक शिक्षण भी कर पाएंगे।
  • State Achievement Survey शुरू करने के लिए सभी विद्यार्थी नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके Swift Chat App को अपने माता-पिता/अभिभावक/शिक्षक के मोबाईल में डाउनलोड करेंगे। OTP Verification के बाद स्‍वयं सिध्‍द Chat bot पर SAS प्रश्‍नोत्‍तरी प्रारंभ करेंगे।
  • https://web.convegenius.ai/?botId=MP के द्वारा या लिंक तक पहुंचने के लिए नीचे दिए गए QR Code को मोबाईल कैमरा द्वारा स्‍कैन करेंगे।
  • State Achievement Survey (SAS) की लिंक प्रत्‍येक शनिवार को के व्‍हाटसएप ग्रु्प पर भेजी जाएगी। लिंक को तत्‍काल विद्यार्थी तक निम्‍नानुसार क्रम से प्रेषित करने की कार्यवाही की जाएं।

State Achievement Survey हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम-

  • जिले के वरिष्‍ठ प्राचार्य एवं जिला आईटी प्रभारी समग्र शिक्षा को मास्टर ट्रेनर के रूप में (SAS) का प्रशिक्षण zoom app के माध्यम से एवं प्रदेश के कक्षा 9th एवं 10th में पढ़ाने वाले समस्त शिक्षकों को यूट्यूब लिंक के माध्यम से 11 जुलाई 2023 को दोपहर 1:00 से 2:00 बजे तक कन्वीनियंस ग्रुप द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा| जिसकी लिंक पृथक से उपलब्ध कराई जाएगी।
  • मास्टर ट्रेनर जिले के प्राचार्य एवं कक्षा 9वी एवं दसवीं में पढ़ाने वाले शिक्षकों को दिनांक 14 जुलाई से 17 जुलाई तक स्विफ्ट चैट चैट पर SAS के क्रियान्वयन संबंधी ऑनलाइन प्रशिक्षण क्लस्टर बना कर देना सुनिश्चित करेंगे एवं सभी शिक्षकों विद्यार्थियों को भलीभांति परिचित करेंगे।
  • विषय शिक्षक कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों को 18 जुलाई से 20 जुलाई 2023 तक Swiftchat App (स्‍वयंसिध्दि चैटबॉट) मोबाइल में डाउनलोड करवाएंगे|
  • कक्षा 9वी में अध्यापन कार्य करवाने वाले शिक्षक विद्यार्थियों के साथ स्‍वयंसिध्दि चैटबॉट की लिंंक साझा कर भागीदारी करवाएंगे तथा जिन विद्यार्थियों के पास मोबाइल की उपलब्धता नहीं है उन बच्चों को अपने मोबाइल से भागीदारी करवाएंगे।