नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना | Free Cycle Distribution Scheme – इस योजना का शुभारंभ मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सन 2015 में किया गया था। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के उन छात्रों को निशुल्क साइकिल वितरित की जाएगी जो शासकीय विद्यालयों में कक्षा 6 एवं 9 में अध्ययनरत है। Madhya Pradesh Nishulk Cycle Vitran Yojana का लाभ उन छात्रों को प्रदान किया जाता है जिनके ग्राम में शासकीय माध्यमिक/हाई स्कूल उपलब्ध नहीं है और वह अध्ययन के लिए किसी अन्य ग्राम में जाते हैं। इस योजना का लाभ छात्रों को केवल एक ही बार प्रदान किया जाएगा जिसका तात्पर्य यह है कि यदि छात्र 6ठी या 9वी कक्षा में पुन प्रवेश लेता है तो इस स्थिति में वह साइकिल प्राप्त करने की पात्रता नहीं रखेगा। साइकिल खरीदने के लिए लाभार्थी के बैंक खाते में ₹2400 की राशि वितरित की जाएगी। Achievement of Districts – Chhindwara

एडमिशन के समय समग्र डेटाबेस में जो छात्र का पता होगा उसी को उसका ग्राम माना जाएगा एवं पता बदलने पर छात्र योजना का लाभ प्राप्त करने का पात्र नहीं होगा। वह छात्र जो कक्षा 6ठी में अध्ययनरत है उनको 18 इंच की साइकिल प्रदान की जाती है एवं वे छात्र जो कक्षा 9वी में अध्ययनरत है उनको 20 इंच की साइकिल प्रदान की जाती है। वे सभी छात्र जिनके विद्यालय से उनके घर की दूरी 2 किलोमीटर से अधिक है उनको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। Ojas Youth Club

नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना | Free Cycle Distribution Scheme –

जिलें छिंदवाडा में साइकिल वितरण कार्यक्रम की एक झलक- 2022-23

शासकीय हाई स्कूल मारई (Session – 2022-23)
GOVT. HSS EDC PARASIA (Session – 2022-23)

Achievement of Districts – Chhindwara

विद्यार्थियों को साइकिल वितरण कार्यक्रम सीएम राइस विद्यालय परासिया (Session – 2022-23)
विद्यार्थियों को साइकिल वितरण कार्यक्रम सीएम राइस विद्यालय परासिया (Session – 2022-23)