srajansrajan

सृजन कार्यक्रम – आज दिनांक 30 सितंबर को सी एम राइस उत्कृष्ट विद्यालय सौसर में पालक शिक्षक बैठक अंतर्गत सृजन कार्यक्रम में लोक संस्कृति, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, स्वच्छता अभियान,विज्ञान प्रदर्शनी ,मॉडल एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।

kG 1 से 12वीं तक अधिकांश पालकों ने उपस्थिति देकर विद्यालय प्रांगण, स्मार्ट क्लास एवं प्रिंट रिच कक्षाओं का भ्रमण किया। बैठक में विद्यालय द्वारा संचालित 3 स्मार्ट क्लास , इंटरएक्टिव पैनल द्वारा पढ़ाई एवं अन्य पाठयक्रम गतिविधियों की सराहना की गई और बेहतर शाला परिवेश एवं परिणाम आदि विषयों पर पालकों ने अपने विचार रखें ।

साथ ही तिमाही परीक्षा का परिणाम पालकों को दिखाकर उसकी समीक्षा की गई एवं इस सत्र में आयोजित विविध पाठ्य सहगामी गतिविधियो को पालको के समक्ष पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया ।इस कार्यक्रम में समस्त कक्षा शिक्षकों एवं पालको के मध्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं बेहतर परीक्षा परिणाम आदि विषयों पर गंभीर चिंतन एवं चर्चा की गई ।

इस अवसर पर शाला प्राचार्य शैलजा बत्रा उप प्राचार्य संजय गवनेकर , वैशाली कोरडे कमलाकर रुंघे, रविशंकर पाटील ,दिनेश्वर गौतम सुभाष कलंबे ,हितेश गनोरकर अनुराधा परिहार, प्रतिमा कुमरे ,दिव्या मोहोड़,रीना तुमडाम, संजय पडोले ,चंद्रकांत देशमुख, शेषराव सिंगपुरे,नलिनी खंडाईत अंजू खरपूसे,गणेश अढ़ाऊ, कल्पना मानकर आदि उपस्थित रहे ।