जादू नहीं विज्ञान है | Its Not Magic Its Science 2022-23

Its Not Magic Its Science – जादू नहीं विज्ञान है – समझना-समझाना आसान है, विषय पर एक दिवसीय वेबिनार 19/10/2022 जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय (रमसा) में आयोजित की गई। वेबिनार के प्रारंभ में रमसा के एडीपीसी महोदय श्री गिरीश शर्मा द्वारा प्राचार्याे/शिक्षकों को संबोधित किया गया एवं शिक्षकों को इस बारे में महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये। जादू नहीं विज्ञान के मास्टर ट्रेनर्स श्री भानु गुमास्ता, कुण्डालीकलां, श्री मनोज उसरेठे बिजोरी, एवं श्री शाहिद अंसारी, खिरसाडोह द्वारा समस्त विकासखंडों के हाई तथा हायर सेकेण्डरी स्कूलों के विज्ञान शिक्षकों को आनलाईन प्रषिक्षण दिया गया। साथ ही वैज्ञानिक सिंध्दातों और रासायनिक अभिक्रियाओं से परिचय करवाया। इस दौरान रासायनिक प्रक्रियाओं का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्‍य हमारे आस-पास होने वाली ज्यादातर जादू-टोने की घटनाओं के पीछे विज्ञान का कोई न कोई सिध्दांत छिपा रहता है। दैनिक जीवन में विज्ञान को कई रूपों में देखते है और वैज्ञानिक सिध्दांतो को सीखने और समझने से काफी ज्ञानवर्धक अनुभव मिलते है।

कविता – जादू नहीं विज्ञान है | Its Not Magic Its Science

अंधविश्‍वास मिटाने का आया नया अभियान है,
जादू नहीं विज्ञान है समझना समझाना आसान है।
जब अतिथि विद्यालय में आये, चमत्‍कारिक स्‍वागत उनका करवायें,
इस वैज्ञानिक विधि से हर्षित होंवे, मन प्रसन्‍न सबका हो जाए।
क्‍यों उतरे नजर, क्‍यों गिरे फोटो से भभूत
कैसे पीलिया झरे, कैसे भागे भय का भूत।
मंत्र शक्ति से आग लगाऐं, पानी या हो नारियल की जटाऐं,
टूथपेस्‍ट और हाइड्रोजन गैस बनाऐं द्रव नाइट्रोजन के चमत्‍कार दिखाऐं।
नीबू काटो खून निकलेगा,
बोतल से गुब्‍बारा फूलेगा।
लाल टीका लगाना, कांच गायब करना या कांच काटने का चमत्‍कार हो,
पीली भभूत बनाना, थर्माकोल गायब करना या अंगारो पर चलना हो।
कपूर जलाना मुंह में खाना, सेन्‍टर ऑ ग्रेविटि प्रयोग से बढती शान है
समाधि लेना पानी गायब करना, रंगीन धुंआ बनाना सब आसान है।
अण्‍डे को खडा करो, कागज जलाकर शब्‍द निकालो, गहनों को चमकाओं,
इन घटनाओं में विज्ञान है देखो, समझो और सबको समझाओ।

रचनाकार – मनोज कुमार उसरेठे, वरिष्‍ठ अध्‍यापक, रसायन विज्ञान, शासकीय उमावि बिजोरी, तामिया

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय (रमसा) में आयोजित वेबिनार – एक झलक

Its Not Magic Its Science – स्‍थानीय समाचार पत्र में प्रकाशन

जिलें के समस्‍त शासकीय हाई/हायर सेेेेेेेकेण्‍डरी विद्यालयों में दिनांक 20 अक्‍टूबर 2022 को जादू नहीं विज्ञान है, समझना आसान है अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसकी एक झलक।

Its Not Magic Its Science – प्रयोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *