कलेक्‍टर महोदया द्वारा निरीक्षण – दिनांक 02 जून 2023 को कलेक्टर महोदया श्रीमती शीतला पटले जी द्वारा शास एमएलबी उमावि छिंदवाड़ा में संचालित 4 दिवसीय सीसीएलई प्रशिक्षण का निरीक्षण किया । उनके निरीक्षण के समय एमटी व उपस्थित 250 से अधिक सहभागियों द्वारा प्रार्थना गीत का गायन किया । सीसीएलई प्रशिक्षण के उपयोग एवं उपयोगिता को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी एस बघेल ने प्रतिवेदन वाचन किया जिसमे बताया गया कि विद्यार्थियों मे 21 वी सदी के कौशल का विकास इस प्रशिक्षण का मुख्य उददेशय है । प्रशिक्षण मे विद्याथियो मे 12 प्रकार के कौशल विकसति करने हेतु शिक्षको एवं प्राचार्यो को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है । कलेक्टर महोदया द्वारा अपने उदबोधन में शिक्षकों से बच्चो को अच्छी गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदाय करनेए स्कूल में समय पर पहुँचनेए शिक्षा से सम्बंधित अकादमिक व शैक्षिक बातों पर ज्यादा ध्यान देने को कहा । साथ ही उन्होंने अपने स्कूल दिनों के अनुभव शेयर किया । अंत मे उन्होंने सभी स्कूलों के प्राचार्यो व शिक्षकों को स्कूल में साफ सफाई रखनेए स्वच्छता बनाये रखने व बच्चो के नियमित अध्यापन बनाये रखे जाने हेतु निर्देशित किया । और आशा व्यक्त की कि इस प्रशिक्ष्ण से शिक्षको द्वारा बच्चो की प्रतिभा एवं क्षमता को विकसित करने का प्रयास किया जावेगा । साथ ही कलेक्टर महोदया द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा द्वारा प्रकाशित पुस्तक नई दिशाएं का विमोचन किया ।

आज निरीक्षण के समय श्री जी एस बघेल (DEO) श्री गिरीश शर्मा (ADPC) श्री अवधूत काले, प्राचार्य उत्कृष्ट, श्री दिलीप ढोक प्राचार्य, समस्त एमटी व स्टाफ उपस्थित रहा ।