MP CPCT Exam 2022-23, एमपी सीपीसीटी ऑनलाइन फॉर्म , सम्पूर्ण जानकारी –

Table of Contents

मध्य प्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (MAP_IT) द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा में Hindi और English Typing के साथ साथ Computer का भी Paper होता है। अगर आप जानना चाहते है की CPCT Exam के लिए Syllables क्या है, योग्यता क्या होनी चाहिए और CPCT Exam पास होना MP में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए क्यों जरुरी है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। हम आपको MP CPCT Exam 2022-23 से संबंधित पूरी जानकारी बतायेंगे।

MP CPCT Exam 2022-23 Date

  • फॉर्म आरम्भ होने की तिथि – 23 अगस्त 2022
  • फॉर्म भरने की अंतिम तिथि – 31 अगस्त 2022
  • परीक्षा की तिथि – 16, 17, 18 सितंबर 2022

MP CPCT Exam 2022-23 Fees

  • सामान्य/ओबीसी- 660/- रुपये
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति- 660/- रुपये

MP CPCT Exam 2022-23 शैक्षणिक योगग्यता

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण या
  • 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पॉलिटेक्निक डिप्लोमा

MP CPCT Exam 2022-23 आयु सीमा

  • न्यूनतम – 18 वर्ष

MP CPCT Exam 2022-23 Exam Pattern 2022

परीक्षा पैटर्न को दो खंडों में विभाजित किया है। – Ist Section

  1. Multiple Choice Questions (MCQ)
  2. Typing Test (English & Hindi)
  3. Multiple Choice Questions (MCQ)
  4. इस भाग में पाठ्यक्रम से 75 प्रशन होंगे। प्रत्येक प्रश्न में आपको चार विकल्प दिए जायेंगे। जिनमे से कोई एक ही विकल्प सही होगा। इस भाग में पूछे गए सभी प्रशनों के उत्तर देने के लिए आपको 75 मिनट का समय दिया जायेगा।
  5. MCQ टेस्ट पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा। आप किस भाषा में CPCT Exam के इस भाग को देना चाहते हैं। इसका चयन आपको परीक्षण की शुरुआत में करना होगा।
  6. प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक प्रदान किया जाएगा। गलत उत्तर या बिना प्रयास के प्रश्नों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

IInd Section – Typing Test (English & Hindi)

  • English Typing: अंग्रेजी paragraph को टाइप करने के लिए आपको 15 मिनट का समय दिया जायेगा| English Typing Test में पास होने के लिए आपकी टाइपिंग स्पीड कम-से-कम 30 NWPM (Net Words per Minute) होनी चाहिए|
  • Hindi Typing: हिंदी में दिए गए अनुच्छेद को टाइप करने के लिए भी आपको 15 मिनट का समय दिया जायेगा पर इसमें पास होने के लिए आपकी टाइपिंग करने की न्यूनतम स्पीड 20 NWPM होनी चाहिए|
  • टाइपिंग टेस्ट में निर्देश पढ़ने और भाषाओं के बीच स्विचओवर के लिए 15 मिनट। उम्मीदवार की समझ के लिए अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट के लिए 5 मिनट का मॉक टेस्ट होगा। उम्मीदवार की जानकारी के लिए हिंदी टाइपिंग टेस्ट के लिए 10 मिनट का मॉक टेस्ट होगा।

MP CPCT Exam 2022-23 Important Points

  • CPCT एग्जाम से एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
  • English typing की एक ही फॉण्ट होती है जो की हर जगह चलती है।
  • हिंदी की दो फॉण्ट होते है। ऑनलाइन फॉर्म भरते समय यह ध्यान रखे की जिस फॉण्ट की हिंदी टाइपिंग आती है उसी फॉण्ट को सिलेक्ट करे।
  • फॉर्म भरते समय आपको हिंदी टाइपिंग के दो फॉण्ट आप्शन में आयेगा।
    • Hindi Remington Gail
    • InScript Hindi
  • अब जिस भी फॉण्ट पर टाइपिंग करते उस फॉण्ट को ही सेलेक्ट करे क्योकि ऑनलाइन फॉर्म करते समय जो फॉण्ट आप सेलेक्ट करेंगे। वही फॉण्ट आपको एग्जाम में स्क्रीन पर खुलकर आएगा।
  • परीक्षार्थी एग्जाम से पहले आप एडमिट कार्ड में दी हुई पूरी इंस्ट्रक्शन को ध्यान से पढ़े।
  • एग्जाम देते समय दो पासपोर्ट साइज़ फोटो, आधार कार्ड, 10th की मार्कशीट की फोटोकॉपी इन सभी डाक्यूमेंट्स को आपको ध्यान से रखना होगा।
  • ध्यान रखने योग्य बात है कि आप प्रैक्टिस करते समय हार्ड कीबोर्ड का इस्तेमाल करे क्योकि एग्जाम हॉल में काफी हार्ड Key वाले की बोर्ड रहते है और हमारी प्रैक्टिस सॉफ्ट की बोर्ड में होती है
  • एक और ध्यान रखने योग्य बात यह है कि हमारी आदत कम्फ़र्टेबल जगह पर टाइपिंग करने की होती है पर एग्जाम हॉल में आपको ऊंचे या नीचे टेबल दिए जाते है। इसलिए हमेशा ऊँचे डेस्क या टेबल पे ही टाइपिंग की प्रैक्टिस करे।
  • अगर आप इन सभी इंस्ट्रक्शन को अपना रहे है तो आप आसानी से CPCT Exam में सफलता प्राप्‍त कर पाएंगे।

CPCT Previous Year Question Papers

MP CPCT Exam Result – Click Here

Syllabus of CPCT Exam
Syllabus of CPCT Exam can be downloaded from this link. Syllabus

More Information for CPCT Exam

https://www.cpct.mp.gov.in/