CyberSec01ATTENTION FOR INSPECTOR. This image image is the replacement of the one next to it. I removed the former image from my portfolio before. Now, I am uploading the same image after making some corrections. Please do not forget to add it to Signature Plus collection. Thank you. Security concept

Cyber Security Awareness – स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत सूचना और संचार प्रौद्योगिकी का उपयोग कार्यालयीन कार्य में निरंतर किया जा रहा है। जहां एक और ICT के उपयोग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है वहीं दूसरी तरफ साइबर अटैक की संभावना और उससे होने वाले खतरे की संभावना भी बढ़ रही है। अतः विभाग में कार्यरत समस्‍त अमले को साइबर सुरक्षा के विभिन्न दृष्टिकोण से अवगत होना अति आवश्यक है।

1 / 9

Cyber Security के संबंध में समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी जो सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हैं वह निम्नलिखित बातों को आवश्यक रूप से ध्यान में रखें –

  • पासवर्ड का उपयोग – सायबर सुरक्षा जागरूकता के अंतर्गत पासवर्ड बनाते समय बड़े अक्षरों में छोटे अक्षरों संख्या और विशेष वालों के संयोजन का उपयोग करके कम से कम 8 वर्णों वाले जटिल पासवर्ड बनाएं।
  • बहु कारक प्रमाणीकरण – जहां कहीं भी उपलब्ध हो बहु कारक प्रमाणीकरण का उपयोग करें जैसे पासवर्ड और मोबाइल पर ओटीपी।
  • अपने डाटा और फाइलों को सिस्टम ड्राइव के स्थान पर कंप्यूटर में सेकेंडरी ड्राइव में सेव करें जैसे उदाहरण D:\, E:\ ड्राइव ।
  • अपने महत्वपूर्ण डांटा का ऑफलाइन बैकअप समय-समय पर बनाएं।
  • अप्रचलित, पुराने आउटडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग ना करें। अपने आपको हमेशा नवीनतम अपडेट के साथ रखें।
  • अपने आधिकारिक डेस्कटॉप लैपटॉप पर सरकार द्वारा प्रस्तावित इंटरप्राइज एंटीवायरस क्‍लाइंट इस्‍टाल करें। यह सुनिश्चित करें कि एंटीवायरस क्लाइंट नवीनतम वायरस परिभाषा और हस्‍ताक्षर के साथ अद्यतन हैं। एवं अधिकृत और लाइसेंस प्राप्त सॉफ्टवेयर का ही प्रयोग करें।
  • जब आप कार्यालय छोड़ते हैं तो सुनिश्चित करें कि आपका कंप्यूटर और प्रिंटर ठीक से सट डाउन है या नहीं।
  • अपने कंप्यूटर और मोबाइल फोन पर जीपीएस (Global Positioning System), Bluetooth, NFC (Near Field Communication) और अन्य सेंसर हमेशा बंद रखें। आवश्यकता पड़ने पर ही चालू करें।
  • गूगल एंड्रॉयड के लिए और एप्पल आईओएस के लिए आधिकारिक एप स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करें।
  • किसी भी अज्ञात प्रेषक द्वारा भेजे गए ई-मेल में निहित किसी भी लिंक और अटैचमेंट को ना खोलें। संदेहास्पद ईमेल या किसी भी सुरक्षा घटना की सूचना incident@cert-in.org.in और incident@nic-cert.nic.in पर दें।
  • एक से अधिक सेवाओं वेबसाइटो, ऐप्स में एक ही पासवर्ड का उपयोग ना करें।
  • अपने पासवर्ड को ब्राउज़र या किसी भी असुरक्षित दस्तावेज में सुरक्षित ना करें।
  • किसी भी पायरेटेड सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर उपयोग ना करें उदाहरण cracks, keygen.
  • प्रिंटर को इंटरनेट एक्सेस की अनुमति ना दें ।
  • किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा साझा की गई यूएसबी ड्राइव सहित किसी भी अनाधिकृत बाहरी डिवाइस को प्लगइन ना करें।
  • अधिकारिक संचार के लिए किसी बाहरी ईमेल सेवा का उपयोग ना करते हुए केवल कार्यालय ईमेल का ही उपयोग करें उक्त निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें।