जादू नहीं विज्ञान है | Jadu Nahi Vigyan Hai 2023-24

jadu

जादू नहीं विज्ञान है – 2023-24 Its Not Magic Its Science – जादू नहीं विज्ञान है – समझना-समझाना आसान है, विषय पर एक दिवसीय वेबिनार 07/08/2023 जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय (रमसा) में आयोजित की गई। वेबिनार के प्रारंभ में रमसा के एडीपीसी महोदय श्री गिरीश शर्मा द्वारा प्राचार्याे/शिक्षकों को संबोधित किया गया एवं शिक्षकों को इस बारे में महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये। जादू नहीं विज्ञान के मास्टर ट्रेनर्स श्री भानु गुमास्ता, कुण्डालीकलां, श्री मनोज उसरेठे बिजोरी, एवं श्री शाहिद अंसारी, खिरसाडोह द्वारा समस्त विकासखंडों के हाई तथा हायर सेकेण्डरी स्कूलों के विज्ञान शिक्षकों को आनलाईन प्रषिक्षण दिया गया। साथ ही वैज्ञानिक सिंध्दातों और रासायनिक अभिक्रियाओं से परिचय करवाया। इस दौरान रासायनिक प्रक्रियाओं का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्‍य हमारे आस-पास होने वाली ज्यादातर जादू-टोने की घटनाओं के पीछे विज्ञान का कोई न कोई सिध्दांत छिपा रहता है। दैनिक जीवन में विज्ञान को कई रूपों में देखते है और वैज्ञानिक सिध्दांतो को सीखने और समझने से काफी ज्ञानवर्धक अनुभव मिलते है।

जादू नहीं विज्ञान है । स्‍कूलों में की गई गतिविधियां

https://rmsachw.in/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Video-2023-08-12-at-8.18.10-PM.mp4
जादू नहीं, विज्ञान है कार्यक्रम का आयोजन 12/08/2023 को शास उच्च माध्य विद्या रोहनाकला में किया गया|
Jadu nahi vigyan hai .HSS Ulhawadi.
https://rmsachw.in/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Video-2023-08-12-at-5.10.46-PM.mp4
Jadu Nahi Vigyan Hai – Govt HSS Kukda Jagat – Chhindwara

शासकीय डी पी मिश्रा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झिलमिली में दिनांक 12 अगस्त 2023 को जादू नहीं विज्ञान है इसे समझना होगा के अंतर्गत विज्ञान से किए जाने वाले नए-नए चमत्कार एवं जिसे मानव जादू समझ बैठता है अंधविश्वास को समाप्त करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिससे कि छात्र और छात्राएं अपने-अपने घर में पहले अंधविश्वास को विज्ञान से होने वाली क्रियात्मक गतिविधि के विषय में अपने पालक एवं ग्रामीणों को समझ सके इस कार्यक्रम में संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे

https://rmsachw.in/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Video-2023-08-12-at-5.01.58-PM.mp4
शासकीय डी पी मिश्रा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झिलमिली
GHS Bararipura

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *