tips & trickstips & tricks

How to increase mobile phone speedअक्सर फोन जैसे-जैसे पुराना होने लगता है, उसकी परफॉर्मेंस भी स्लो होने लगती है तथा इस्तेमाल में भी परेशानी आने लगती हैं। इसी तरह की दिक्कतों से बचने के लिए आगे हमने 5 ऐसी ट्रिक्स बताई हैं जो आपके पुराने फोन को फास्ट करने में मददगार सबित हो सकती है।

स्पीड बढ़ाने की ट्रिक्स –

Factory Reset Factory Reset अपने स्मार्टफोन को फिर से फास्ट, स्मूथ व नए जैसा बनाने का सबसे बेस्ट तरीका है। इस ऑप्शन को अपनाने के बाद आपका मोबाइल फोन बिल्कुल किसी अनयूज़्ड नए डिवाईस जैसा हो जाएगा। फोन की प्रोसेसिंग फास्ट हो जाएगी, सभी टॉस्क बेहद तेजी से पूरे होंगे तथा ऐप खुलने से लेकर टच रिस्पांस तक सभी बेहतर हो जाएगा। बता दें कि स्मार्टफोन रीसेट करने पर फोन की सभी पुरानी फाइल्स खत्म हो जाएगी तथा सिस्टम फाइल व ऐप्लीकेशन फाइल फिर से नई बन जाएगी।

Android Update –

RAM Memory-

Phone Storage –

फोन की स्टोरेज का भरा होना भी डिवाईस की प्रोसेसिंग पर असर डालती है तथा उसे स्लो करती है। support.google के मुताबिक अगर आपके स्मार्टफोन की स्टोरेज 90 प्रतिशत तक फुल हो जाती है तथा 10 प्रतिशत से कम फ्री बचती है तो यह आपके मोबाइल फोन में प्रॉब्लम खड़ी करना शुरू कर देगा। हो सकता है कि शुरूआती असर न दिखाई दें लेकिन जैसे-जैसे फ्री स्टोरेज स्पेस कम होता जाएगा, आपको स्मार्टफोन उतना ही खराब परफॉर्म करना शुरू कर देगा।

इस स्थिति में जरूरी है कि समय-समय पर अपनी Phone Storage को चेक करते रहें तथा फालतू की फोटोज व वीडियोज़ को मोबाइल में से डिलीट कर दें। हॉं, अगर मीडिया फाइल्स को डिलीट नहीं कर सकते हैं तो उनका बैकअप ले लेना भी बेहतर ऑप्शन है। अपने फोन में सेव फोटोज़ को गूगल पर सेव कर सकते हैं तथा पेन ड्राइव व लैपटॉप इत्यादि में भी सेव करके रख सकते हैं। मोटे तौर पर बात सिर्फ इतनी है कि फोन की स्टोरेज को खाली रखे तथा उसे बेवजह भरने ना दें।

Lite Android Apps का यूज़ –