गुरू तेगबहादुर के जन्‍म शताब्दी के अवसर पर रचनात्‍मक लेखन प्रतियोगिता

गुरू तेग बहादुर के जन्‍म शताब्‍दी के अवसर पर कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों के लिए रचनात्‍मक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। रचनात्‍मक लेखन प्रतियोगिता 5 स्‍तर विद्यालय, विकासखंड, जिला एवं राष्‍ट्रीय स्‍तर पर आयोजित की जाना है।

विभिन्‍न स्‍तरों पर प्रतियोगिता का आयोजन निम्‍नानुसार किया जाना है –

क्रंस्‍तरविषयगतिविधिआयोजन दिनांकउत्‍तर दायित्‍व
1विद्यालय स्‍तरगुरू तेग बहादुर का बचपननिबन्‍ध रचनात्‍मक लेखन15 अक्‍टूबर 2021 तकसी ए सी एवं प्राचार्य उमावि
2विकासखंड स्‍तरगुरू तेग बहादुर का जीवननिबन्‍ध रचनात्‍मक लेखन16-31अक्‍टूबर 2021बी आर सी सी प्राचार्य उत्‍क़्रष्‍ट विद्यालय
3जिला स्‍तरत्‍यागमल से तेग बहादुर बनने की यात्रानिबन्‍ध रचनात्‍मक लेखन01-30 नवम्‍बर 2021जिला परियोजना समन्‍वयक, प्राचार्य उत्‍क़ष्‍ट विद्यालय
4राज्‍य स्‍तरगुरू तेग बहादुर के जीवन दर्शन की प्रासंगिकतानिबंध रचनात्‍मक लेखन01-31 दिसंबर 2021जिला परियोजना समन्‍वयक, भोपाल, , प्राचार्य उत्‍क़ष्‍ट विद्यालय
5राष्‍ट्रीय स्‍तरविषय एनसीईआरटी द्वारा निर्धारित किया जाएगारचनात्‍मक लेख01 जनवरी से 28 फरवरी 2022एनसीईआरटी नईदिल्‍ली

प्रतियोगिता के आयोजन हेतु निर्देश निम्‍नानुसार है-

  • निबन्‍ध रचनात्‍मक लेखन प्रतियोगिता हेतु शब्‍द सीमा 500 शब्‍द होगी।
  • लेखन हेतु प्रतिभागियों को कागज प्रतियोगिता स्‍थल पर ही दिए जाएगें।
  • प्रत्‍येक स्‍तर पर प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएगें।
  • प्रत्‍येक स्‍तर पर चयनित प्रतिभागी  अगले स्‍तर पर सहभागिता करेंगे।
  • विद्यालय एवं विकासखंड स्‍तर (प्रत्‍येक स्‍तर के लिए) श्रेष्‍ठ प्रदर्शन के आधार पर 05-05 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा।
  • जिला स्‍तर पर 07-07 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा।
  • प्रत्‍येक जिलें से चयनित 07-07 प्रतिभागी राज्‍य स्‍तर पर जिले का प्रतिनिधित्‍व करेंगे।