School Health and Wellness Programme | स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम

umang

School Health and Wellness Programme – स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग के साझा प्रयासों के चलते छिंदवाड़ा के कलेक्टर श्री मनोज कुमार पुष्प जी के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीएस बघेल एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी श्री चौरसिया जी के निर्देशन में सहायक संचालक श्री मेश्राम जी, श्री डी पी डेहरिया जी एवं एडीपीसी श्री गिरीश शर्मा जी की उपस्थिति में भोपाल के निरीक्षक श्री मोहन वर्मन जी एवं छिंदवाड़ा की ट्रेनिंग प्रभारी श्रीमती मीता पुरोहित के साथ जिले के मास्टर ट्रेनर नोडल अधिकारी राघवेंद्र वसूले की सहभारिता से आज प्राचार्य की स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस ट्रेनिंग पूर्ण हुई l जिसमे छिंदवाड़ा चोराई जुन्नरदेव तामिय पांढुरना सौसर परासिया मोहखेड़ बिछुआ हरई अमरवाड़ा के प्राचार्य कुल संख्या 345 उपस्थित रहे l

उक्त प्रशिक्षण में कक्षा 9वी से 12वीं तक मंगलवार को आयोजित होने वाले उमंग स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस जीवन कौशल के सत्रों के क्रियान्वयन एवं इन छात्रों के माध्यम से किशोरावस्था की समझ विशेषताएं और समस्याओं को गंभीरता से समझ कर उनके निदान के उपाय मास्टर ट्रेनरों के द्वारा समझाएं गए साथ ही इस प्रशिक्षण में स्व जागरूकता, समानुभूति, तनाव प्रबंधन, निर्णय लेना, समस्या समाधान, अंतर व्यक्तिक संबंध, संवाद कोशल, भावनाओ की समझ , समालोचनात्मक चिंतन , और रचनात्मक चिंतन जेसे विषय जो बच्चों के साथ-साथ टीचर्स , प्राचार्य , वा अन्य व्यक्ति के लिए उपयोगिता और समझ विकसित की गई l उक्त प्रशिक्षण के फीडबैक के अंतर्गत कम राय स्कूल के प्राचार्य श्री अब्दुल हक खान द्वारा बताया गया कि स्कूलों में कार्य बहुत हो सकते हैं लेकिन अध्यापन के साथ-साथ उमंग जीवन कौशल उज्जवल सीसीएल ई ड्राइंग संगीत नृत्य भारत भी जरूरी है जिसके माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास हो पता है उमंग के छात्रों को लेकर हम बच्चों में नैतिक शिक्षा के साथ-साथ अध्यापन के प्रति रुचि भी पैदा कर सकते हैं l उत्तर प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर राघवेंद्र वसूले सुशील चौरसिया कमलेश कुमार चोरसे निलेश शर्मा सुरेखा साहू मनीषा दुबे एनिस नथानियल बसंत वर्मा अनिल यादव ओ पी कुमारिया की मुख्य भूमिका के माध्यम से यह प्रशिक्षण पूर्ण हुआ l

Training Programme schedule –

11 oct to 14 Oct 2023 at Vandana Lawan, Parasia Road, Chhindwara.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *