अंकुर कार्यक्रम एवं पौधरोपण का महाअभियान

पौधरोपण को जन आन्‍देालन बनाने के लिए माननीय मुख्‍यमंत्री जी के संकल्‍प को जनभागीदारी से एक महाअभियान बनाने का रूप दिया जाना है। जिसका मुख्‍य उदेेेदश्‍य हरियाली बढाना और प्रकृति में आये असंतुलन को रोकना जिससे लोग वृक्षारोपण के लिए प्रोत्‍साहित हो सके अत: दिनांक 01 मार्च से 05 मार्च 2022 तक पौध रोपण के महाअभियान को कलेक्‍टर द्वारा जिला स्‍तरीय टीम गठित कर समस्‍त विभागों, अशासकीय संगठनों, समुदायिक आधारित संगठनों एवं निजि संगठनों को इस अभियान में जोडते हुए उनके परिसरों अन्‍य योग्‍य स्‍थलों पर ज्‍यादा से ज्‍यादा पौधरोपण कर महा‍अभियान को सफल बनाने की अपील की है, यदि कोई व्‍यक्ति अपने निजि आंगन में एक भी पौधा स्‍वप्रेरणा से लगाता है तो वह फोटो 03 माध्‍यमों में से किसी एक माध्‍यम से सूचना देकर अंकुर कार्यक्रम में शामिल हो सकता है।

पौध राेेेेपण महाअभियान 01 मार्च से 05 मार्च 2022

अधिक जानकारी के लिए – क्लिक करें