मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार अब राज्य में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण की योजना बना रही है. इसके लिए सरकार ने अंकुर (Ankur) योजना की शुरुआत की है. बता दें कि इस योजना के तहत जो लोग भी वृक्षारोपण के इस अभियान में हिस्सा लेंगे, उन्हें राज्य सरकार की तरफ से अवार्ड भी दिया जाएगा. सरकार ने शनिवार को इस योजना का ऐलान किया है. 

उद्देश्य

बता दें कि जो भी इस योजना का हिस्सा बनेगा और वृक्षारोपण करेगा उसे सरकार की तरफ से ‘प्राणवायु अवार्ड’ दिया जाएगा. बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर में मध्य प्रदेश में हालात काफी गंभीर हो गए थे. राज्य में ऑक्सीजन की कमी की काफी खबरें आईं थी. इस दौरान कई मरीजों की मौत भी ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई. ऐसे में सरकार ने राज्य में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के साथ ही वृक्षारोपण करने की योजना भी शुरू की है, जिसे अंकुर नाम दिया गया है. सरकार की इस योजना का उद्देश्य राज्य में हरियाली बढ़ाना और प्रकृति में आए असंतुलन को रोकना है. 

अधिक जानकारी के लिए सब्‍सक्राइब करे हमारा Youtube चैनलEducation News

सीएम शिवराज का कहना है कि पेड़ प्राकृतिक ऑक्सीजन देते हैं. कोई भी ऑक्सीजन प्लांट पेड़ से बड़ा नहीं होता. इस मानसून वृक्षारोपण के लिए अंकुर योजना शुरू की गई है. सीएम शिवराज ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़ लगाने की अपील की.