जनपद पंचायत परासिया द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शासकीय आदर्श कन्या उ मा विद्यालय की छात्राओं द्वारा बहुत सुंदर प्रस्तुति दी गई एवं प्रथम स्थान प्राप्त किया। माननीय विधायक महोदय जी परासिया द्वारा एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया जावेगा। नृत्य प्रभारी श्रीमती शीला गुप्ता एवं सहयोगी शिक्षिकाओं एवं प्रतिभागी छात्राओं को संस्था प्रमुख श्रीमती ज्योति भालेराव एवं शालेय परिवार द्वारा बधाई प्रेषित की गई।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महलपुर में मनाया गया 71 वां गणतंत्र दिवस

उमरानाला/महलपुर
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम महलपुर एवं ग्राम पंचायत महलपुर के तत्वाधान में 71 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसमें विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुति दी कुछ फिल्मी गानों की तर्ज पर तो कुछ धार्मिक गानों की तर्ज पर और कुछ देशभक्ति गानों की तर्ज पर इस पूरे कार्यक्रम मैं स्कूल प्रिंसिपल  श्रीमती गंगवार मैडम  एवं समस्त स्कूल स्टाफ के साथ ग्राम पंचायत महलपुर के सरपंच श्री गनाजी जी पाठे सचिव श्री प्रवीण पाठे एवं समस्त ग्रामवासी ग्राम महलपुर उपस्थित रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत महलपुर सरपंच एवं मंच संचालक स्कूल टीचर श्री कोहले सर ने बखूबी मंच संचालन किया
स्कूल विद्यार्थी द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसमें तेरी मिट्टी में मिल जावा तो कहीं जहां पांव में पायल माथे पर बिंदिया तो कहीं ए वतन मेरे वतन पर विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुति दी जिससे समस्त श्रोता है मंत्रमुग्ध हो गए।

शासकीय हाई स्कूल  बम्हनी    मैं हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया