जादू नहीं विज्ञान है

जादू नहीं विज्ञान है समझना-समझाना आसान है, विषय पर एक दिवसीय वेबिनार 18/11/2021 जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय (रमसा) में आयोजित की गई। वेबिनार के प्रारंभ में जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा प्राचार्याे/शिक्षकों को संबोधित किया गया एवं रमसा के एडीपीसी महोदय श्री गिरीश शर्मा द्वारा भी शिक्षकों को इस बारे में महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये। जादू नहीं विज्ञान के मास्टर ट्रेनर्स श्री भानु गुमास्ता, कुण्डालीकलां, श्री मनोज उसरेठे परासिया, एवं श्री शाहिद अंसारी, खिरसाडोह द्वारा समस्त विकासखंडों के हाई तथा हायर सेकेण्डरी स्कूलों के विज्ञान शिक्षकों को आनलाईन प्रषिक्षण दिया गया। साथ ही वैज्ञानिक सिंध्दातों और रासायनिक अभिक्रियाओं से परिचय करवाया। इस दौरान रासायनिक प्रक्रियाओं का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम का उद्देष्य हमारे आस-पास होने वाली ज्यादातर जादू-टोने की घटनाओं के पीछे विज्ञान का कोई न कोई सिध्दांत छिपा रहता है। दैनिक जीवन में विज्ञान को कई रूपों में देखते है और वैज्ञानिक सिध्दांतो को सीखने और समझने से काफी ज्ञानवर्धक अनुभव मिलते है।


जादू नहीं विज्ञान – कविता

अंधविश्‍वास मिटाने का आया नया अभियान है,
जादू नहीं विज्ञान है समझना समझाना आसान है।
जब अतिथि विद्यालय में आये, चमत्‍कारिक स्‍वागत उनका करवायें,
इस वैज्ञानिक विधि से हर्षित होंवे, मन प्रसन्‍न सबका हो जाए।
क्‍यों उतरे नजर, क्‍यों गिरे फोटो से भभूत
कैसे पीलिया झरे, कैसे भागे भय का भूत।
मंत्र शक्ति से आग लगाऐं, पानी या हो नारियल की जटाऐं,
टूथपेस्‍ट और हाइड्रोजन गैस बनाऐं द्रव नाइट्रोजन के चमत्‍कार दिखाऐं।
नीबू काटो खून निकलेगा,
बोतल से गुब्‍बारा फूलेगा।
लाल टीका लगाना, कांच गायब करना या कांच काटने का चमत्‍कार हो,
पीली भभूत बनाना, थर्माकोल गायब करना या अंगारो पर चलना हो।
कपूर जलाना मुंह में खाना, सेन्‍टर ऑ ग्रेविटि प्रयोग से बढती शान है
समाधि लेना पानी गायब करना, रंगीन धुंआ बनाना सब आसान है।
अण्‍डे को खडा करो, कागज जलाकर शब्‍द निकालो, गहनों को चमकाओं,
इन घटनाओं में विज्ञान है देखो, समझो और सबको समझाओ।

रचनाकार – मनोज कुमार उसरेठे, वरिष्‍ठ अध्‍यापक, रसायन विज्ञान, शासकीय मॉडल स्‍कूल, परासिया

दिनांक 21 11 2021 को शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई में जादू नहीं विज्ञान है समझना समझाना आसान है प्रोग्राम किया गया जिसमें शाला के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं और बच्चे शामिल हुए

PARASIA – GOVT. HSS KUNDALIKALA

Click Here – चमत्‍कारिक गतिविधियां एवं सामग्री

जादू नहीं विज्ञान – खबर

Govt Excellence HSS Amarwara – Jadu Nahi Vighyan 2021

Govt Excellence HSS Mokhed – Jadu Nahi Vigyan

Govt HSS Excellence Chhindwara – Jadu Nahi Vighyan

GOVT. HSS EXCELLENCE TAMIA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *