विमर्श पोर्टल पर कैसे भरे School Infrastructure detail – जिलें के समस्‍त शासकीय हाई एवं हायर सेकेण्‍डरी शालाओं में अनुरक्षण कार्य हेतु विमर्श पोर्टल पर School Infrastructure detail मॉडयूल जोडा गया है। जिसके अंतर्गत समस्‍त प्राचार्य अपने विद्यालय संबंधी अनुरक्षण/मरम्‍मत संबंधी जानकारी भरकर सेेव एवं लॉक कर सकते हैै।

How to Fill School Infrastructure detail

प्राचार्य निम्‍न विध‍ि अनुसार स्‍टेप बाई स्‍टेप अपनाकर ये जानकारी आसानी से भर सकते है- चलिये देखते है-

  • सर्वप्रथम विमर्श पोर्टल पर लॉगिन करें। इसके लिए ब्राउजर में टाइप करें – https://www.vimarsh.mp.gov.in/
  • इस तरह का स्‍क्रीन नजर आयेगा।
  • स्‍क्रीन में दिखाई गये RMSA Login पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही उक्‍त स्‍क्रीन नजर आयेगा। यहां पर यूजर आई डी में स्‍कूल का डाइस कोड एंटर करें एवं पासवर्ड बॉक्‍स में पासवर्ड एंटर करें।
  • लॉगिन के बाद इस तरह स्‍कूल लॉगिन का होम पेज दिखाई देगा। इस पेज में Infrastructural Details पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही इस तरह का स्‍क्रीन नजर आयेगा। जिसमें 4 हैडस नजर आयेंगे जिसके अंतर्गत स्‍कूल में अनुरक्षण संबंधी जानकारी भरी जायेगी।
    1. General Information
    2. Types of Maintenance Required (Rooms)
    3. Types of Maintenance Required (Toilets)
    4. Types of Maintenance Required (Campus & Boundary Wall)
  • इस तरह प्रत्‍येक हैडस पर क्लिक कर स्‍कूल की जानकारी भरकर सेव करें। ध्‍यान रहे स्‍कूल की जानकारी पहले कंफर्म करें उसके बाद ही सेव एवं लॉक करें।
  • General Information – सबसे पहले जनरल इन्‍फोरमेशन पर क्लिक कर स्‍कूल की जानकारी भरे। क्लिक करते ही इस तरह स्‍क्रीन पर फार्म दिखाई देगा।
Note – School General Information (Enter only number, if some field is not applicable please enter 0)
  • जनरल इन्‍फोरमेशन फार्म भरते समय सिर्फ अंकों का ही प्रयोग करें। यदि किसी फील्‍ड में डाटा नहीं भरा जाना है तो उसे खाली न छोडे, 0 प्रविष्‍ट करें। जनरल इन्‍फोरमेशन फार्म भरने के बाद बैक बटन पर क्लिक कर वापस आये एवं दूसरे हैडस पर क्लिक कर जानकारी भरे।
  • Types of Maintenance Required (Rooms) – इस ऑप्‍शन पर क्लिक कर शाला में उपलब्‍ध कक्षों की मरम्‍मत जानकारी भरना है। जिसका फार्म इस तरह से दिखाई देगा।
  • इस फार्म में सर्वप्रथम TYPES OF ROOMS का चयन करें – Principal Room, Staff Room, Class Room, Lab etc.
  • इसके बाद TOTAL NUMBER OF ROOMS में ROOMS WISE डिटेल्‍स भरें।
  • इसी तरह तीसरे और चौथे हैड पर क्लिक कर जानकारी भरकर सेव करें एवं लॉक करें। जो इस तरह दिखाई देगा।