ई.डब्ल्यू.एस. छात्रों के मध्य कला (डिजाईन) शिक्षा में जागरूकता विषयक।
राष्ट्रीय डिजाईन संस्थान एक स्वशासी राष्ट्रीय स्तर का उत्कृष्ट कला संस्थान है। संस्थान की स्थापना भोपाल में वर्ष 2019 में की गई है। संस्थान में स्नातक स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रम यथा, इंडस्ट्रीयल डिजाईन, कम्रूयूनिकेशन डिजाईन एवं टेक्सटाईल तथा एपैरेल डिजाईन संचालित है। जिनमें छात्रों को बैचलर आफ डिजाइन स्नातक की डिग्री (B.DES) प्रदान की जाती है।