Covid Care Programme – Launch Dt. 22 May 2021

 कोरोना संक्रमण से बचाव तथा विभागीय शासकीय सेवकों के स्वास्थय को ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा “कोविड केयर प्रोग्राम” प्रारंभ किया जा रहा है, कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मंत्री स्कूल शिक्षा द्वारा दिनांक 22.5.2021 को प्रात: 10:30 बजे NIC के माध्यम से किया जाएगा। 


इस कार्यक्रम को वेबलिंक webcast.gov.in/mp/sed  पर देखा जा सकता है। 

लोक शिक्षण के यू ट्यूब चैनल vimarsh mp sed पर भी देखा जा सकता है। 


समस्त शिक्षकों से अनुरोध है, कि उक्त कार्यक्रम में सहभागिता कर लाभ प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *