Covid-19 संक्रमण की इन विषम परिस्थितियों ने लोगों को शारीरिक, तथा आर्थिक रूप से कहीं ज्यादा मानसिक रूप से परेशान कर दिया है| यहां उनके दुख, घबराहट, चिंता, भय, अकेलापन, असहायपन,ऊब  जैसे नकारात्मक भावों से निकलने के लिए कोई उपाय नहीं दिख रहा है| ऐसे में उमंग किशोर हेल्पलाइन 14425 जो समग्र शिक्षा अभियान, लोक शिक्षण संचालनालय, आरईसी फाउंडेशन तथा यूएनएफपीए व लक्ष्य (इंदौर) द्वारा संचालित की जा रही है, प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को परामर्श सेवा प्रदान करने के लिए कार्यरत है| हेल्पलाइन पर सोमवार से शनिवार सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक प्रशिक्षित परामर्शदाताओं द्वारा हर आयु वर्ग के जरूरतमंद लोगों को मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान की जा रही है यदि आप भी किसी प्रकार की परेशानी महसूस कर रहे हैं तो उमंग किशोर हेल्पलाइन 14425 पर कॉल कर परामर्श सेवा ले सकते हैं|


कार्यक्रम निर्देशक

माया बोहरा

पुनर्वास मनोवैज्ञानिक