Book Entry on Vimarsh by Principal

समस्त प्राचार्य ध्यान दे

विद्यार्थियों को निःषुल्क पाठ्यपुस्तकों की वितरण की जानकारी ऐसे दर्ज करें –

विमर्श पोर्टल पर प्राचार्य लाॅगिन करें।

लाॅगिन उपरांत इस तरह का स्क्रीन दिखाई देगा।

विद्यार्थियों को निःषुल्क पाठ्यपुस्तकों की वितरण की जानकारी यहां से दर्ज करें पर क्लिक करें। क्लिक करने उपरांत नीचे दिये गये चित्रानुसार स्क्रीन दिखाई देगा।

उपरोक्त दिये गये स्क्रीन में दिये गये ड्राप डाउन को सलेक्ट कर शो बटन पर क्लिक करे –क्लिक करने के उपरांत नीचे दिये गया स्क्रीन दिखाई देगा। इसमें छात्रों को वितरित काॅलम में संख्या को भरना है। और नीचे अपडेट पर क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *