9th to 12th Students Admission – 15 July 2021

समस्त प्राचार्य कृपया ध्यान दें !

                    सत्र 2021-2022 के कक्षावार एवं विषयवार नामांकन दर्ज करने की सुविधा प्राचार्य लॉगिन पर उपलब्ध है। नामांकन दर्ज करने हेतु सर्वप्रथम अकादमिक सेक्शन में नामांकन पर क्लिक करें। माध्यमवार कक्षावार विषयों का चयन करें।उपरांत कक्षावार विषयवार नामांकन दर्ज करें। एक परिसर एक शाला की स्थिति में सभी कक्षाओं के नामांकन दर्ज करना अनिवार्य है। किसी भी प्रकार की त्रुटि की स्थिति में नामांकन रिसेट करने की सुविधा भी प्राचार्य लॉगिन पर नामांकन मॉड्यूल में ही उपलब्ध है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *