उक्त निर्देशों के अनुक्रम में विमर्श पोर्टल पर व्यवस्था प्रारंभ की जा चुकी है। विद्यालय में अतिथि शिक्षक की आवश्यकता निम्नलिखित कारण से हो सकती है – 

1. स्थानांतरण/सेवानिवृत्ति इत्यादि के कारण। 

2. लघु अवधि के लिए परीक्षण/अवकाश के कारण । 

3. विषय का कोई शिक्षक नहीं है

4. अधिक नामांकन वाले विद्यालयों में औसत उपस्थिति 80प्रतिशत या उससे अधिक

उक्त बिन्दुओं पर जानकारी को अद्यतन करने के पूर्व विमर्श पोर्टल में प्राचार्य लाॅगिन द्वारा शिक्षकों की जानकारी के माॅडयूल को अद्यतन करते हुये लाॅक करें। लाॅक करने के उपरांत ही अतिथि शिक्षक से संबंधित माड्यूल क्रियाशील होगा। 

               अतिथि शिक्षक की आवश्यकता हेतु उक्त जानकारी दिनांक 23 दिसंबर 2020 तक दर्ज करें। विद्यालय द्वारा दर्ज जानकारी के परीक्षण उपरांत उस विषय का रिक्त पद विमर्श पर प्रदर्शित किया जाएगा। रिक्ति विमर्श पोर्टल पर प्रदर्शित होने के उपरांत संचालनालय के निर्देश दिनांक 28 नवंबर 2020 के अनुसार अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित करें। 


ऐसे करें – click here> 

विमर्श पोर्टल में रिक्त पदों की जानकारी आनलाईन सबमिट