नेशनल रूरल आई.टी. क्विज प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में


नेशनल रूरल आई.टी. क्विज़ (द्वितीय चरण) राज्य स्तर पर 08 अक्टूबर 2020 को 11.30 से 11.45 तक आयोजित किया जा रहा है। प्रथम चरण में प्रत्येक जिले से  चयनित विद्यार्थियों को 15 मिनट पहले 11.15 पर उनके मोबाइल पर भेजी गई लिंक से लॉगिन कराना सुनिश्चित करें। यदि लॉगिन में किसी भी प्रकार की समस्या आये तो मोबाइल नंबर 91111 00885 (श्री सिद्धार्थ शर्मा) से सम्पर्क करें।
🖕कृपया उक्त लिंक  को रूरल आईटी क्विज में सम्मिलित होने वाले छात्रों को शेयर करना सुनिश्चित करें लिंक 18 सितम्बर  को प्रातः 11.30के मात्र 30 मिनिट के लिए ही एक्टिवेट होगी
Letter =>


प्रतियोगिता में शामिल होने वाले छात्रों तथा स्कूल स्तर पर कोआर्डिनेटर शिक्षक की जानकारी लिंक पर https://forms.gle/s1BhsAgCVJ8zGVTYA  गूगल फार्म में दिनांक 15/09/2020 तक भरना सुनिश्चित करें। निर्धारित तिथि के पश्चात् गूगल फार्म पर एट्री बंद कर दी जाएगी अतः समय सीमा का ध्यान रखें

17 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *