Result of 10th class was 60.5 percent and 61.20 percent of 12th class result in the district – माध्यमिक शिक्षा मण्डल, म.प्र. भोपाल द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा सत्र 2023-24 का परीक्षा परिणाम आज मण्डल द्वारा घोषित किया गया। मण्डल हाईस्कूल परीक्षा कक्षा 10वीं में जिला प्रावीण्य सूची में 4 विद्यार्थियों और हायर सेकेण्डरी परीक्षा कक्षा 12वीं में प्रदेश प्रावीण्य सूची में जिले के 5 व जिला प्रावीण्य सूची में 10 विद्यार्थियों द्वारा अपना स्थान बनाया गया। कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा प्रदेश व जिला प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों का पुष्प गुच्छ देकर अभिनन्दन किया गया और भविष्य में अपना लक्ष्य प्राप्त करने के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया। उन्होंने विद्यार्थियों के पालकों, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस. बघेल व संस्था के प्राचार्य श्री अवधूत काले को भी शुभकामनायें देते हुये जिले के सभी शिक्षकों को भविष्य में और अधिक मेहनत करके अच्छा परिणाम प्राप्त करने के लिये प्रोत्साहित किया गया। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा ऐसे विद्यार्थी जिनके कम अंक प्राप्त हुये हैं अथवा सफलता प्राप्त नहीं कर पाये हैं, उन्हें निराश न होकर आगे और अधिक मेहनत कर सफलता प्राप्त करने के लिये प्रेरित किया गया ।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री वघेल ने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा कक्षा 10वीं में 24822 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये जिसमें से 15029 विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की। इसमें 8035 विद्यार्थियों ने प्रथम, 6779 विद्यार्थियों ने द्वितीय व 215 विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिले का हाईस्कूल परीक्षा परिणाम 60.5 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल परीक्षा कक्षा 10वीं में जिला प्रावीण्य सूची में 4 विद्यार्थियों ने अपना स्थान बनाया जिसमें ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल चांद के विद्यार्थी श्री क्षितिज गढ़वाल 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, न्यू सनफ्लावर इंग्लिश स्कूल पांढुर्णा की छात्रा कु. मेघा बैंगने 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर व्दितीय और सनफ्लावर हिन्दी अंग्रेजी माध्यम हाई स्कूल सौंसर की छात्रा कु. पूनम पांडे 96 प्रतिशत व ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल चांद के विद्यार्थी श्री धार्मिक सोलंकी 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे।

इसी प्रकार मण्डल की हायर सेकेण्डरी परीक्षा कक्षा 12वीं में जिले में 20431 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये जिसमें से 12501
विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की । इसमें 8415 विद्यार्थियों ने प्रथम, 4043 विद्यार्थियों ने द्वितीय व 43 विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिले का हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम 61.20. प्रतिशत रहा। हायर सेकेण्डरी कक्षा 12वीं में प्रदेश प्रावीण्य सूची में जिले के 5 विद्यार्थियों ने अपना स्थान बनाया जिसमें शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा के जीव विज्ञान संकाय के छात्र श्री प्रथम सोनी 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवे व ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरवाड़ा के जीव विज्ञान संकाय की छात्रा कु. दीपाली वर्मा 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छठवे, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा के कृषि संकाय की छात्रा कु. तनुश्री शिवा 94.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथे, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौरई के कला- संकाय के छात्र श्री शिवम सनोडिया 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवे और शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा के वाणिज्य संकाय की छात्रा कु. पाखी चौहान 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दसवे स्थान पर रहीं। उन्होंने बताया कि जिला प्रावीण्य सूची 10 विद्यार्थियों ने अपना स्थान बनाया है जिसमें ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरवाड़ा की छात्रा कु. कुमकुम साहू 93.40 प्रतिशत व शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांद को छात्रा कु. अनुराधा वर्मा 92.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कामठी की छात्रा कु. सरगम घागरे 95.80 प्रतिशत, ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरवाड़ा के छात्र श्री समर्थ वर्मा 95.40 प्रतिशत व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कामठी की छात्रा कु. रेणुका पवार 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर व्दितीय, दानियलसन इंग्लिश मीडियम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदवाड़ा की छात्रा कु. रिध्दि बाजपेई 92.80 प्रतिशत व छात्र श्री शिखर सोनी 92.40 प्रतिशत और सरस्वती शिशु मंदिर पांढुर्णां के छात्र श्री श्रीराम ठोमरे 92.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मोरडोंगरी की छात्रा कु.अंजली पवार 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरवाड़ा की छात्रा कु. कंचन डेहरिया 86.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छटवें स्थान पर रहीं। उन्होंने बताया कि शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिन्दवाड़ा से प्रदेश की प्रावीण्य सूची में 3 विद्यार्थियों ने अपना स्थान बनाया।